Ramayana Yatra Express: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने श्री रामायण यात्रा कराने की योजना बनाई है. जिसके तहत स्पेशल रामायण सर्किट (Ramayana Circuit) ट्रेन चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक के बीच भगवान श्रीराम से जुड़े तमाम पर्यटक और धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.
आईआरसीटीसी के मुताबिक, रामायण सर्किट (Ramayana Circuit) यात्रा की शुरुआत आज (रविवार) यानी 07 नवंबर से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हो रही है. 17 दिनों की इस यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयागराज, शृंगवेरपुर, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थान शामिल होंगे.
First train departure on the 'Ramayana Circuit' will commence from Delhi's Safdarjung railway station today. The 17 days tour will cover many prominent locations including Ayodhya, Sitamarhi & Chitrakoot, associated with the life of Lord Ram
— ANI (@ANI) November 7, 2021
(Photo source: IRCTC) pic.twitter.com/pgcVesgeMV
ऐसी होगी ट्रेन
आईआरसीटीसी ने बताया की इस डीलक्स एसी ट्रेन में एसी 1 और एसी 2 डिब्बे हैं. इसमें प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड जैसी सुरक्षा विशेषताएं भी हैं. ट्रेन में 2 रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, डिब्बों में शावर कक्ष आदि भी हैं.
श्री रामायण यात्रा स्पेशल टूर ट्रेन का किराया
2AC के लिए 82,950 रुपये प्रति व्यक्ति और 1AC श्रेणी के लिए 1,02,095 रुपये स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें एसी होटल में रहने की सुविधा और लजीज शाकाहारी भोजन मिलेगा. साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस समेत कई सुविधाएं शामिल हैं.
रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन
दक्षिण भारत के धार्मिक पर्यटन बाजार के मद्देनजर आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै का संचालन करेगा. यह ट्रेन 16 नवंबर से शुरू होगी और इस पैकेज में 12 रात/13 दिन की यात्रा शामिल है. यात्रा मदुरै से शुरू होगी और हम्पी, नाशिक, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी जाएगी तथा मदुरै वापस आएगी. इस ट्रेन में स्लीपर कोच होंगे.
यहां देखें रामायण यात्रा एक्सप्रेस की तस्वीरें
बयान में कहा गया है कि श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्रीगंगानगर का 16 रात/17 दिन का पैकेज भी है और ट्रेन 25 नवंबर को रवाना होगी. वहीं, उत्तर भारत के बजट खंड के पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्री गंगानगर को अपनी तीर्थ विशेष पर्यटक ट्रेनों के साथ संचालित कर रहा है.
ये भी पढ़ें -