तेजस एक्सप्रेस के पैसेंजर्स के लिए आईआरसीटीसी एक शानदार स्कीम लेकर आई है. देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रा के लिए यात्रियों का ध्यान खींचने के मकसद से ये स्कीम लॉन्च की गई है. इस स्कीम में आईआरसीटीसी पैसेंजर्स को लकी ड्रॉ देगी. आईआरसीटीसी के मुताबिक लकी ड्रॉ के माध्यम से तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकटिंग से जुड़े तोहफे दिए जाएंगे.
इस स्कीम के तहत प्रत्येक ट्रिप के दौरान लकी ड्रॉ द्वारा चेयर कार में यात्रा करने वाले 8 यात्रियों को और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले 5 यात्रियों का चयन किया जाएगा. आईआरसीटीसी के मुताबिक ये ऑफर 27 अगस्त 2021 से 06 सितंबर 2021 तक तेजस एक्सप्रेस (82501/82502) में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा.
आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के मुताबिक शुक्रवार यानी 27 अगस्त से तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में सभी यात्राओं के दौरान लकी ड्रॉ से चुने जाने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी ऑनबोर्ड टीम द्वारा उपहार प्रदान किया जाएगा.
आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में रक्षाबंधन के अवसर पर महिला यात्रियों को खास ऑफर दिया था. आईआरसीटीसी द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली छूट की ये स्कीम महिला यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय रही. छूट के इस ऑफर के तहत महिला यात्रियों को कैशबैक दिया गया था. इस सफलता को देखते हुए आईआरसीटीसी ने अपने यात्रियों के लिए लकी ड्रॉ की स्कीम निकाली है.