scorecardresearch
 

IRCTC Ladakh Tour Package: आगरा से लद्दाख घूमने का है प्लान? जानें टिकट बुकिंग से लेकर सुविधाओं तक टूर पैकेज की डिटेल्स

IRCTC Tour Package: सितंबर के महीने में आगरा से लद्दाख के लिए आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. यह हवाई टूर तीन बार संचालित किया जाएगा. 7 रात और  8 दिनों का यह हवाई टूर 14 सितंबर, 21 सितंबर और 28 सितंबर को आगरा से दिल्ली होते हुए लद्दाख के लिए शुरू होगा. आइए जानते हैं किराया और टिकट बुकिंग से लेकर सुविधाओं तक सभी डिटेल्स.

Advertisement
X
IRCTC Agra to Ladakh Tour Package Details
IRCTC Agra to Ladakh Tour Package Details

Agra to Ladakh Tour Package: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC पर्यटकों के लिए एक बार फिर शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी द्वारा इसी महीने यानी सितंबर में आगरा से लद्दाख घूमने के लिए हवाई यात्रा पैकेज शुरू किया जा रहा है. सितंबर के महीने में यह हवाई टूर तीन बार संचालित किया जाएगा. 7 रात और  8 दिनों का यह हवाई टूर 14 सितंबर, 21 सितंबर और 28 सितंबर को आगरा से दिल्ली होते हुए लद्दाख के लिए शुरू होगा.

Advertisement

इस टूर में पर्यटकों को आगरा से नई दिल्ली के बीच की यात्रा सड़क मार्ग से और नई दिल्ली से लेह जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. आगरा से दिल्ली जाने के बाद दिल्ली में एक रात्रि होटल स्टे एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था भी की गई है. टूर के दौरान पर्यटकों के खान-पान एवं ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल में व्यवस्था की गई है.


इन तारीखों को संचालित होगा टूर

आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए पहली बार आगरा से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज दिनांक 14.09.2022 से 21.09.2022,  21.09.2022 से 28.09.2022 और 28.09.2022 से 05.10.2022 तक 07 रात्रि एवं 08 दिन का लॉन्च किया जा रहा है.

इन स्थानों का पर्यटक करेंगे दीदार 
इस यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गॉव एवं स्थानीय जगहों की सैर के साथ प्रसिद्व पेेन्गॉन्ग झील का भ्रमण कराया जाएगा.

Advertisement


यहां जानिए कितना होगा किराया 
इस हवाई टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.49,500/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु. 44,500/- प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रु-43,900/- है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-42,000/- (बेड सहित) एवं मूल्य रु -38,800/- (बिना बेड के) होगा.


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जा रही है. इसमे LTC की सुविधा उपलब्घ है. इस यात्रा की बुकिंग हेतु आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन स्थित पर्यटक सुविधा केन्द्र एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे.

 

Advertisement
Advertisement