scorecardresearch
 

केदारनाथ-बद्रीनाथ घूमने का है प्लान तो बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज, जानें खर्च

IRCTC ने बद्रीनाथ-केदारनाथ घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. टूर पैकेज का नाम Badri Kedar Kartik Swami Yatra टूर पैकेज है. यह पैकेज 12 दिनों का होगा. इस ट्रिप की शुरुआत 03 अक्टूबर को होगी. आइए जानते हैं बुकिंग डिटेल्स.

Advertisement
X

IRCTC Tour Package: अगर आप केदारनाथ-बद्रीनाथ घूमना चाहते हैं तो आपको IRCTC का टूर पैकेज बुक करना चाहिए. इस पैकेज के जरिए आप सस्ते में अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं और कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. तो चलिए चलिए जानते हैं पैकेज बुक करने में कितना खर्च आएगा. 

Advertisement

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के टूर पैकेज का नाम Badri Kedar Kartik Swami Yatra टूर पैकेज है. यह पैकेज 12 दिनों का होगा. इस ट्रिप की शुरुआत 03 अक्टूबर को होगी. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा. जिसमें आपको ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, जोशीमठ, बद्रीनाथ
घूमने का मौका मिलेगा.

कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन के लिए होगी. 

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 56325 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 56325 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर आप डिलक्स पैकेज बुक करते हैं तो आपको 59730 रुपये लगेंगे, अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई बच्चा जाता है तो इसके लिए आपको 59730 रुपये लगेंगे.

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
9321901804, 9321901808, 9321901799,
9321901802, 9321901809, 9321901810

ई-मेल: bgtmumbai@irctc.com, www.irctctourism.com

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

Live TV

Advertisement
Advertisement