scorecardresearch
 

सिर्फ 10 हजार में करें दक्षिण भारत की सैर, पैकेज में रहना-खाना-घूमना फ्री, जानें डिटेल

अगर आप अपने परिवार के साथ अक्टूबर में साउथ घूमने का प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC का पैकेज बुक करना होगा. पैकेज में आपके ठहरने-घूमने-खाने की व्यवस्था भी होगी. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X
Dakshin Yatra Tour Package
Dakshin Yatra Tour Package

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत अपने खुबसुरत मंदिरों के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. यहां के मंदिर की नक्काशी को देखने हर साल लाखों सैलानी आते हैं.  यहां घूमने के लिए कई फेमस जगह जैसे-कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरै है. आप अपने परिवार के साथ अक्टूबर में साउथ घूमने का प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC का पैकेज बुक करना होगा. पैकेज में आपके ठहरने-घूमने-खाने की व्यवस्था भी होगी. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.

Advertisement

ये रही चेन्नई टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Dakshin Yatra है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत मैसूर से होगी.  पैकेज में आपको कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरै  घूमने का मौका मिलेगा.  

पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा अवसर

  • कन्याकुमारी: भगवती मंदिर, विवेकानन्द रॉक मेमोरियल.
  • तिरुवनंतपुरम: श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर.
  • रामेश्‍वरम: रामनाथस्वामी मंदिर.
  • मदुरै: मीनाक्षी मंदिर.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 5 रात और 6 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 25 अक्टूबर को होगी. 

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज को बुक करने के लिए आपको 15 हजार रुपये लगेंगे. वहीं, कर्नाटक सरकार की तरफ से 5 हजार की सब्सिडी दी जाएगी.

Advertisement

IRCTC Tour Package

 

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 04 से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
9003140710
8595931290

इस डायरेक्ट लिंक से बुक करें पैकेज

Live TV

Advertisement
Advertisement