IRCTC Tour Package: अगर आपको घूमने का शोक है तो आपको सर्दियों में पहाड़ों पर घूमना जरूर पसंद होगा. इसलिए अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ नवंबर में पहाड़ों पर घूमने प्लान है तो आपको IRCTC का टूर पैकेज जरूर बुक करना चाहिए. इस पैकेज में आपको नैनीताल-अल्मोड़ा सहित 7 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको पैकेज बुक करने के बाद रहने-खाने-घूमने के लिए अलग से कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इस टूर पैकेज का नाम DEVBHOOMI UTTARAKHAND YATRA टूर पैकेज है. ये टूर पैकेज 3 नवंबर के लिए है. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा. जिसमें आपको काठगोदाम, भीमताल, नैनीताल, अल्मोड़ा, कौसानी, रानीखेत घूमने का मौका मिलेगा.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करना चाहते हैं तो आपको 37,220 रुपये खर्च आएगा. इस ट्रिप में अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 37,220 रुपये खर्च आएगा. वहीं, अगर आप डिलक्स पैकेज बुक करते हैं तो 46,945 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए 46,945 रुपये लगेंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 04 से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
828793228
9701360701