IRCTC Tour Package: जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. अगर आप भी कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) का Jewels of Kashmir पैकेज बुक कर सकते हैं. इस पैकेज में आपके रहने, घूमने, ठहरने और खाने का इंतजाम IRCTC की तरफ से किया जाएगा. आइए जानते हैं पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च.
यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC का यह टूर पैकेज चंडीगढ़ से शुरू होगा और इसमें आपको गुलमर्ग, पहलगाम. श्रीनगर, सोनमर्ग घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको कश्मीर में 5 रात और 6 दिन रहने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत 3 अगस्त, 24 से होगी. इसके अलावा आप अपने हिसाब से 7 सितंबर के लिए भी ये पैकेज बुक कर सकते हैं. इस पैकेज के लिए आपको 29, 800 रुपये खर्च करने होंगे.
यह भी पढ़ें:
Discover the enchanting beauty of Kashmir with the #IRCTC Jewels of Kashmir tour package!
Experience the snow-capped mountains of #Gulmarg, the serene valleys of #Pahalgam, the charming houseboats of #Srinagar, and the stunning meadows of #Sonmarg. This 6-day journey offers a… pic.twitter.com/GMl1C1JEGB— IRCTC (@IRCTCofficial) June 28, 2024
इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
अगर आपको ट्रिप से जुड़ी कोई सहायता या जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.
8595930962
8595930980
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 दिन और 5 रात की होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
Jewels of Kashmir पैकेज बुक करने के लिए आपको अपनी जेब से 29, 800 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा आप अपनी सुविधा अनुसार, अलग-अलग पैकेज भी चुन सकते हैं. अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको ₹35900 लगेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹31200, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹29800 लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए अलग से बेड के लिए आपको ₹25350 का टिकट बुक करना होगा.
वहीं, अगर 5 से 11 साल का बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपको ₹22385 का खर्च आएगा. इसके अलावा अगर आपका बच्चा 2 साल से 4 साल के बीच है तो इसके लिए आपको ₹15,970 रुपये का टिकट लेना होगा.
यहां जानें टिकट कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट से 30 परसेंट कॉस्ट काट कर दिया जाएगा. वहीं, 15 से 21 दिन पहले कैंसल करने पर 55 परसेंट, 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 परसेंट और 8 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको टिकट कॉस्ट का आपको एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
पैकेज में क्या नहीं मिलेगा
पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
आईआरसीटीसी, एससीओ 80-82, तीसरी मंजिल, सेक्टर 34 ए, पिकाडिली सिनेमा के पीछे, चंडीगढ़, 160022
फोन नंबर -0172 4645795
ईमेल: tourism.cdg@irctc.com
अमनदीप: 8595930980, amandeep.k@irctc.com
ठाकुर सैन नेगी: 8595930962,thakursain.negi@irctc.com
ऑनलाइन बुकिंग: www.irctctourism.com1