IRCTC Tour Package: अगर आपको भी ट्रैवलिंग का शौक है तो आप हमेशा नई जगह की तलाश में जरूर रहते होंगे. किसी को पहाड़ों पर घूमना पसंद होता है, तो किसी को रेत के बीच तो कोई समुद्र किनारे समय बिताना पसंद करता है. वहीं, कुछ लोगों को हरियाली के बीच जंगलों में समय बिताना ज्यादा पसंद होता है. अगर आप भी जंगल में समय बिताना चाहते हैं तो आपके लिए जिम-कॉर्बेट बेस्ट हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे आप IRCTC के पैकेज बुक कर बिना किसी टेंशन के घूमने जा सकते हैं.
यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम जंगल नामा है. इस पैकेज में आपको जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और क्यारी गांव घूमने का मौका मिलेगा. क्यारी गांव जिम कॉर्बेट के पास पहाड़ों से घिरा एक छोटा सा गांव है. इस गांव की खूबसूरती दूर-दूर तक फेमस है.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 9990 रुपये का खर्च आएगा. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 6250 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 4280 रुपये खर्च आएगा. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए अलग से बेड के लिए आपको 1570 रुपये खर्च करने होंगे.
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
इस पैकेज में आपको दो रात जिम-कॉर्बेट के अलावा रिजॉर्ट या इसी तरह के होटल में रहने का मौका मिलेगा. आपको ग्रुप के साथ कई तरह की एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा. वहीं, इस दौरान जंगल अवेयरनस वॉक भी कराया जाएगा. पैकेज में आपको सुबह का ब्रेकफास्ट और रात का डिनर मिलेगा. पैकेज में आपको कई एक्टिविटी जैसे बर्डिंग, एंगलिंग, बॉडी सर्फिंग, स्टार गेजिंग आदि करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही प्रकृतिवादियों के साथ नेचर वॉक, पॉटरी सेशन, ऐपण आर्ट सेशन, लाइव म्यूजिक सेशन, स्टार्गेजिंग, बर्डिंग, बुश डिनर, विलेज टूर भी कर पाएंगे.
पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?
पैकेज में आपको दिल्ली से या दिल्ली तक के लिए फ्लाइट टिकट या ट्रेन टिकट नहीं दिया जाएगा.
व्यक्तिगत खर्च जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी, मिनरल वाटर, सॉफ्ट और हार्ड ड्रिंक, राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, पोर्टरेज, स्टिल / वीडियो कैमरा शुल्क आदि के लिए आपको खुद ही पैसे देने होंगे.
यात्रा कार्यक्रम में बताई गई किसी भी जगह पर घूमने के लिए आपको खुद खर्च करना होगा.
यात्रा कार्यक्रम में लिखी गई कोई भी अतिरिक्त भोजन / रास्ते में भोजन, दर्शनीय स्थल और गतिविधियां के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा.
पैकेज शुरू होने के 8-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
बुकिंग और पूछताछ के लिए यहां करें संपर्क
पर्यटक सुविधा केंद्र, प्लेटफार्म नंबर 16, अजमेरी गेट साइड, नई दिल्ली
संपर्क नंबर 9717641764, 9717648888
प्रोबिर सोनोवाल: 9717640773
ईमेल आईडी:probir.sonowal@irctc.com
ऑनलाइन बुकिंग: www.irctctourism.com
इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक
https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDH32