IRCTC Tour Package: क्या आप भी विदेश घूमना चाहते हैं और आपको इस बात की टेंशन है कि आप वहां कहां ठहरेंगे, कैसे जाएंगे और कहां घूमेंगे तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. IRCTC ने एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको पड़ोसी देश श्रीलंका घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज बुक करने में कितना खर्च आएगा.
यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के टूर पैकेज का नाम TRAILS OF RAMAYANA WITH KATHARAGAM EX CHENNA है. यह पैकेज 06 दिनों का होगा. इस ट्रिप की शुरुआत 17 अक्टूबर को होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आपको कोलंबो, कैंडी, कटारगामा, नुवारा एलियाया घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 05 रात और 06 दिन के लिए होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप कंफर्ट क्लास के लिए टिकट बुक करते हैं तो सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 79200, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 64500, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 61800 लगेगा. इस ट्रिप में आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो आपको अलग से 40000 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर आप अपने बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो उसके लिए 38600 रुपये लगेंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 21-30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 60 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 08 से 14 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287931974
8287931968
ई-मेल: cowthanman.n.s@irctc.com johnartember.bosco.j@irctc.com
Website: www.irctctourism.com