scorecardresearch
 

शिरडी साईनाथ दर्शन के साथ करें एलोरा की गुफाओं का दीदार, 4 दिनों की होगी ट्रिप, खर्च होंगे बस इतने रुपये

IRCTC ने शिरडी साईंनाथ, एलोरा की गुफाएं सहित कई जगहों पर घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है.  इसके पैकेज के जरिए आपको कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X
IRCTC Tour package
IRCTC Tour package

IRCTC Tour Package: शिरडी स्थित साईं बाबा का समाधि मंदिर विश्वभर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. इस मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. साईं बाबा के विचारों और उनके जीवन के संदेश ने उन्हें भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध बना दिया है. अगर आप भी शिरजी साईंनाथ के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. दरअसल, IRCTC ने एक ट्रिप पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको एलोरा की गुफाएं, शिरडी, ग्रुशनेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, शनि शिंगणापुर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जातने हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज. 

Advertisement

ये रही पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम ELLORA-SHIRDI-TRIMBAKESHWAR-GRISNESHWAR-SHANI SHIGNAPUR PACKAGE है. इस ट्रिप की शुरुआत चेन्नई से होगी. पैकेज 4 दिनों का है, जिसमें आपको एक साथ एलोरा की गुफाएं, शिरडी, ग्रुशनेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, शनि शिंगणापुर घूमने का मौका मिलेगा. ट्रिप की शुरुआत 22 जनवरी को होगी. 

कहां -कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस पैकेज में आपको एलोरा की गुफाएं, शिरडी, ग्रुशनेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, शनि शिंगणापुर घूमने का मौका मिलेगा. 

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 4 दिनों के लिए होगी. ट्रिप की शुरुआत चेन्नई से होगी.

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 28,800  रुपये खर्च आएगा.  डबल शेयरिंग के लिए आपका खर्च 23,500 रुपये है. ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपका खर्च 22,800 रुपये आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 22,000 रुपये लगेंगे. वहीं, कोई 2 से 4 साल का बच्चा जाता है आपका खर्च 19,200 खर्च आएगा.

Advertisement

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

IRCTC Tour Package


यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 0 से 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का कोई भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
08287932122
08287931977
08287931974

Live TV

Advertisement
Advertisement