IRCTC Tour Package: भगवान शिव को समर्पित रामेश्वरम हिंदुओं का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है. रामेश्वरम चार धामों में से एक धाम और भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक पवित्र तीर्थ स्थान है. वहीं, तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर एक हिंदू मंदिर है जो भारत के आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पहाड़ी शहर तिरुमला में स्थित है. यह मंदिर भगवान विष्णु के एक रूप भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है. अगर आप भी तिरुपति और रामेश्वरम घूमना चाहते हैं तो IRCTC का टूर पैकेज बुक कर सकते हैं.
ये रही पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम Sri rameswaram tirupati dakshin darshan yatra है. इस ट्रिप की शुरुआत मुंबई से होगी. पैकेज 9 दिनों का है, जिसमें आपको एक साथ कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा. ट्रिप की शुरुआत 25 जनवरी को होगी.
कहां -कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस पैकेज में आपको कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम, रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 9 दिनों के लिए होगी.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप स्लीपर टिकट बुक करते हैं तो आपका खर्च 16,140 रुपये खर्च आएगा. वहीं, 3AC की टिकट बुक करने पर 29,650 रुपये दिए जाएंगे. अगर आप 2 AC की टिकट बुक करते हैं तो आपका खर्च 36,120 रुपया खर्च आएगा.
यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से ₹250 रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 04 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का कोई भी रुपया नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287931886