scorecardresearch
 

नए साल में परिवार संग बनाएं केरल-कोच्चि-मुन्नार घूमने का प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, ऐसे करें बुकिंग

IRCTC ने केरल-मुन्नार सहित कई जगहों पर घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है.  इसके पैकेज के जरिए आपको केरल की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X
IRCTC Tour package
IRCTC Tour package

IRCTC Tour Package: जनवरी में अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो केरल घूमने जा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने केरल घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपके रहने-खाने-घूमने और ठहरने का इंतजाम होगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज. 

Advertisement

ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Celestial kerala है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6  दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत 12 जनवरी को मुंबई से होगी.

कहां -कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में आपको कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम घूमने का मौका मिलेगा. 

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 दिनों के लिए होगी.

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको  56,500 रुपये खर्च आएगा.  डबल शेयरिंग के लिए आपका खर्च 43,500 रुपये है.  ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपका खर्च 42,200 रुपये आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 38,300 रुपये लगेंगे. वहीं, कोई 2 से 4 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपका खर्च 34,400 आएगा. वही, अगर बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपका खर्च 23,400 खर्च आएगा.

Advertisement

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

IRCTC Tour Package


यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा.  पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 0 से 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का कोई भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क

  • 8287931886
  • 8287931655
  • 9321901805

इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

इस लिंक से बुक करें पैकेज

Live TV

Advertisement
Advertisement