scorecardresearch
 

चारधाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो बुक करें ये शानदार टूर पैकेज, जानें कितना आएगा खर्च

IRCTC Tour Package: अगर आप चारधाम के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC टूर पैकेज बेस्ट होगा. इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कब और कहां से शुरू होगा टूर और कितने रुपये होंगे खर्च.

Advertisement
X
Char Dham yatra
Char Dham yatra

IRCTC Tour Package: हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा का काफी महत्व है. हर कोई एक बार अपनी जिंदगी में चार धाम यात्रा पर जरूर जाना चाहता है. अगर आप भी काफी दिनों से चार धाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, IRCTC ने चार धाम यात्रा के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. जिसमें आपको एक साथ बद्रीनाथ, केदारनाथ और कई जगह घूमने का मौका मिलेगा.

Advertisement

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?

  • बद्रीनाथ: बद्रीनाथ मंदिर, माणा गांव और नरसिंह मंदिर (जोशीमठ).
  • ऋषिकेश: राम झूला और त्रिवेणी घाट.
  • वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा और गंगा आरती.
  • पुरी: जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा समुद्र तट.
  • रामेश्वरम: रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी.
  • पुणे: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर.
  • नासिक: त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर.
  • द्वारका: द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और  द्वारका.

यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम चार धाम यात्रा पैकेज है.  जिसमें आपको ऋषिकेश, जोशीमठ, बद्रीनाथ,  वाराणसी, पुरी,  रामेश्वरम, पुणे, नासिक, द्वारका घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत 30 अगस्त को होगी. 

कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 16 रात और 17 दिन के लिए होगी. 

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अलग-अलग क्लास के लिए किराया भी अलग-अलग है. अगर आप 1 AC ( Coupe) में ट्वीन ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 1, 79,035 खर्च आएगा. 1 AC (cabin) में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट 1,78, 605 रुपये, ट्वीन ऑक्यूपेंसी के लिए 1,57,957 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,55,030 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए 1,44,680 रुपये लगेंगे.

Advertisement

यहां जानें 2AC में कितना लगेगा किराया

अगर आप 2 AC में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 1,67,565 रुपये, ट्वीन ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 1, 46,940 खर्च आएगा, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,43,995 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए 1,33,645 रुपये लगेंगे.

यहां जानें 3AC में कितना लगेगा किराया

अगर आप 2 AC में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 1,25,160 रुपये, ट्वीन ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 1, 09,265 खर्च आएगा, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 1,06,995 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए 1,00,965 रुपये लगेंगे.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिया जाएगा.
पैकेज शुरू होने के 08-15 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा. 

Advertisement

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
8595931047 (मोनिका), 8287930484 (सुभाश्री), 8287930032 (अभिषेक),
8882826357 (प्रणीत) और 8287930299 (प्रफुल्ल).

किसी भी सहायता के लिए इस ईमेल पर कर सकते हैं संपर्क
bhanu6504@irctc.com
rkumar@irctc.com

यहां क्लिक करके डायरेक्ट कर सकते हैं बुकिंग

Live TV

Advertisement
Advertisement