scorecardresearch
 

IRCTC ने लॉन्च किया अंगकोरवाट, वियतनाम और कंबोडिया हवाई टूर पैकेज, जानें किराया और पूरा शेड्यूल

ये टूर पैकेज दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगा. इस टूर पैकेज के दौरान जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. आइये जानते हैं, इस टूर पैकेज से जुड़ी पूरी डिटेल.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

IRCTC समय-समय पर देश-विदेशों में घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी ने अंगकोरवाट, वियतनाम और कंबोडिया का हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया गया है. ये टूर पैकेज लखनऊ से 18 अप्रैल 2024 से 26 अप्रैल 2024 तक के लिए चलाया जाएगा. इस टूर पैकेज के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के 3 प्रमुख शहरों की यात्रा करवाई जाएगी.

ये टूर पैकेज दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगा. इस टूर पैकेज के दौरान जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. वहीं यात्रियों को चार सितारा होटल में ठहराया जाएगा, जहां उन्हें खाने के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर आईआरसीटीसी के द्वारा दिया जाएगा. इस टूर में यात्रियों को फ्लाइट के द्वारा लखनऊ से वियतनाम और फिर लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है.

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
>सियाम रीप (कम्बोडिया)-
अंगकोर वाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज

>हनोई (वियतनाम)- नगोक सोन मंदिर, होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्क्वायर

>दांग जुआन बाजार- हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट

>हा लांग बे (वियतनाम)- क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, आप इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने का भी आनंद लें सकेंगे. 

>दा नांग (वियतनाम)- नॉन नॉउक समुद्र तट और ओल्ड टाउन होई के यूनेस्को विरासत स्थल, केबल कार द्वारा बाना हिल्स का दौरा, वोंग गुयेट पहाड़ियों, लिन्ह उन्ग पैगोडा और रेंच के पुराने विला, केबल कार द्वारा नुई चुआ पर्वत का दौरा, बान ना रेंज की चोटी, नघिन्ह फोंग टॉप, ले निम विला और ऑर्किड गार्डन का भ्रमण कराया जाएगा.रोप वे एक्सप्रेस, पुराने फ्रांसीसी तहखाने (डेबे प्राचीन वाइन सेलर), फ्लावर गार्डन, ले जार्डिन डीश्अमोर और लिन्ह उन्ग पगोडा का दौरा भी कराया जाएगा. वहीं इसके अलावा यात्री गोल्डन ब्रिज, फैंटेसी पार्क में 4-5डी फिल्म्स, स्काइवर, द डेथ डांस, डायनासोर्स पार्क जैसे गेम्स का आनंद भी लें सकेंगे.

जानिए कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 147800/- प्रति व्यक्ति है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 149100/- प्रति व्यक्ति है. वहीं एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 184200/-प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 126200/-बेड सहित एवं मूल्य रू. 117500/-(बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है. इस किराए में विमान किराया, परिवहन, 04 सितारा आवास, लक्जरी बस, भोजन, वीजा, बीमा, पेशेवर टूर गाइड का किराया शामिल है.

इस तरह से करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित IRCTC कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. इसके साथ ही आप अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं. 

लखनऊ- 8287930922/8287930902 
कानपुर-8595924298

Live TV

Advertisement
Advertisement