scorecardresearch
 

मार्च में करनी है गोवा की सैर, IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानिए किराया और पूरा शेड्यूल

IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा मार्च के महीने में गोवा के लिए 11 मार्च से 14 मार्च तक 03 रात और 04 दिनों का हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों की लखनऊ से गोवा जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package

IRCTC एक तरफ जहां ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग टूरिस्ट और धार्मिक स्थलों के लिए टूर पैकेज संचालित करता है. वहीं दूसरी तरफ हवाई जहाज के माध्यम से भी टूर पैकेज लाॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा आगामी मार्च के महीने में गोवा के लिए 11 मार्च से 14 मार्च तक 03 रात और  04 दिनों का हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया गया है.

इस टूर पैकेज के तहत पर्यटको की लखनऊ से गोवा जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. वहीं पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है. इसके अलावा गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन के द्वारा कराया जाएगा. 

इन टूरिस्ट स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला,अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका आफ बोन जीसस चर्च और मीरामार बीच का भ्रमण कराया जाएगा. साथ ही शाम को मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, एवं स्नो पार्क का भी भ्रमण कराया जाएगा. 

Advertisement

जानिए कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 34800 रुपये प्रति व्यक्ति है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 35600 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू 43300 रुपये प्रति व्यक्ति है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू 30800 रुपये (बेड सहित) और 30400 रुपये (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति रखा गया है.

इस तरह से करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. इसमें LTC की सुविधा उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.  

लखनऊ- 8287930911/8287930902
कानपुर-8287930927, 8287930930

Live TV

Advertisement
Advertisement