Shillong, Guwahati Tour, IRCTC Tour Package : मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और लोग हीट वेव (Heat Wave) से परेशान हैं. ऐसे में अगर आप ठंडी और खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लाया है. 6 दिन और 5 रात का यह स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) हर शनिवार को गुवाहाटी से शुरू होगा. इस टूर के दौरान आपको गर्मी से राहत तो मिलेगी ही साथ साथ आप मेघालय की हसीन वादियों का दीदार भी कर पाएंगे. इस यात्रा के दौरान गुवाहाटी, शिलांग,चेरापूंजी, डावकी के साथ-साथ एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव मालीनेग घूमने का भी मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की खासियत और डिटेल्स क्या हैं.
गुवाहाटी से शुरू होगी ट्रिप
IRCTC द्वारा संचालित किए जा रहे मेघालय के इस टूर पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से होगी.आप देश के किसी हिस्से से हवाई जहाज एक ट्रेन के माध्यम से गुवाहाटी पहुंच सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से पिकअप की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी. साथ ही, साथ ब्रेकफास्ट और डिनर की भी व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी.
इन पर्यटक स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
गुवाहाटी पहुंचने पर आपको आईआरसीटीसी होटल में ठहराया जाएगा. दूसरे दिन सुबह गुवाहाटी से शिलांग की यात्रा कराई जाएगी.इसके बाद तीसरे दिन शिलांग से पर्यटकों का टूर चेरापूंजी पहुंचेगा. जहां पर आप खूबसूरत पहाड़ियों और झरनों का लुत्फ उठा सकेंगे.ट्रिप के चौथे दिन शिलांग से दावकी ले जाया जाएगा. जहां पर आप दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में शुमार नदी का दीदार कर सकेंगे. पांचवें दिन आपको एशिया की सबसे स्वच्छ गांव मालिननेंग की सैर कराई जाएगी. इसके बाद छठे दिन यह ट्रिप वापस गुवाहाटी पहुंच जाएगी.
अन्य सुविधाएं और किराया
IRCTC के इस पैकेज के तहत आपको वातानुकूलित टूरिस्ट व्हीकल की सुविधा प्रदान की जाएगी साथ ही साथ एसी होटल में ठहराया जाएगा.पर्यटकों को ब्रेकफास्ट और डिनर व्यवस्था भी आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा. गुवाहाटी से प्रत्येक शनिवार को शुरू होने वाले इस टूर पैकेज का प्रति व्यक्ति किराया सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए ₹29870/-, डबल ऑक्युपेंसी के लिए ₹24320/- और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए ₹23350/- निर्धारित किया गया है. इस टूर पर आप अपने साथ बच्चों को भी ले जा सकते हैं. अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से 11 साल के बीच है तो आपको अलग से बेड लेना होगा और उसका अलग से भुगतान भी करना होगा. इसके लिए आईआरसीटीसी ने ₹21410 प्रति बच्चा किराया निर्धारित किया है वही 4 साल तक के बच्चे के लिए ₹10470 खर्च करना होगा.ज्यादा जानकारी और बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.