scorecardresearch
 

IRCTC: काशी विश्वनाथ से जगन्नाथ पुरी तक चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, जानिए किराया

IRCTC ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्यों के प्रसिद्ध धार्मिक और विरासत स्थलों के भ्रमण का ट्रैवल पैकेज लॉन्च किया है. पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण होगा. साथ ही कोणार्क, भुवनेश्वर, काशी, बैजनाथ धाम और गया का भ्रमण भी यात्रा में शामिल होगा. आइये जानते हैं इस पैकेज की पूरी डिटेल.

Advertisement
X
Jagannath Mandir (File Photo)
Jagannath Mandir (File Photo)

IRCTC द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को श्री जगन्नाथ यात्रा के लिए चलाया जा रहा है. इस विशेष यात्रा में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्यों के प्रसिद्ध धार्मिक और विरासत स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक साज सज्जा के साथ तैयार पूर्णतः वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन 08 नवंबर को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 8 दिनों की यात्रा में देश के चारों धाम में से एक, श्री जगन्नाथ पुरी का दर्शन कराएगी. इसके अतिरिक्त वाराणसी, बैद्यनाथ धाम और गया का दर्शन भी यात्रा में शामिल होगा. इस ट्रेन पर सवार होने के लिए गाज़ियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर हाल्ट की सुविधा दी जाएगी.

Advertisement

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण होगा. साथ ही कोणार्क, भुवनेश्वर, काशी, बैजनाथ धाम और गया का भ्रमण भी यात्रा में शामिल होगा. दिल्ली से रवाना होकर ये ट्रेन यात्रा के दूसरे दिन वाराणसी पहुंचेगी, जहां काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर एवं कोरिडॉर तथा गंगा घाट पर आरती का दर्शन किया जा सकेगा. फिर वाराणसी से चलकर ये ट्रेन बैजनाथ धाम पहुंचेगी जहां ज्योतिर्लिंग मंदिर का भ्रमण कराया जाएगा.

ट्रेन का अगला पड़ाव जगन्नाथ पुरी होगा जहां पर्यटकों को होटलों में दो रात्रि का विश्राम कराया जाएगा. साथ ही यहां दो दिनों के भ्रमण के दौरान पर्यटकों को जगन्नाथ पुरी धाम मंदिर व कोणार्क के प्रसिद्ध  शिव मंदिर का दर्शन लाभ प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त भुवनेश्वर के कलिंग काल में निर्मित प्राचीन विरासत मंदिरों का भ्रमण भी बसों द्वारा कराया जाएगा. ट्रेन अपने अंतिम पड़ाव बिहार स्थित गया धाम होगा, जहां विष्णुपद मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. गया से चलकर आठवें दिन ट्रेन दिल्ली वापस पहुंच जाएगी. इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 4000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.

Advertisement

ट्रेन में मिलेंगी यह सुविधाएं
इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे. साथ ही आधुनिक किचन कार से निर्मित शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही परोसा जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है. स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे. इस ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के कुल 10 कोच यात्रियों के लिए होंगे. जिसमें कुल 600 यात्री यात्रा कर सकेंगे. गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से भी यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.

जानिए कितना है किराया
भारत गौरव पर्यक ट्रेन, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के अनुरूप, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. आईआरसीटीसी ने इस 8 दिनों की यात्रा के लिए रु 28560/- प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. सरकार/पीएसयू के कर्मचारी वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने टूर के बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है, जिससे भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों में किया जा सके. 

Advertisement

ऐसे करें बुकिंग
आईआरसीटीसी ने इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने व ग्राहकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है.जिससे टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सके. भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किश्तों में पूरा किया जा सकेगा. किश्तों मे भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी. अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com  पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, “पहले आओ-पहले पाओ” के आधार पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित  मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.8287930202, 8287930297.

Advertisement
Advertisement