IRCTC Tour Package: अगर आपको घूमने का शौक है तो आपकी लिस्ट में केरल जरूर होगा. केरल भारत की खूबसूरत जगहों में से एक है. केरल को भगवान का अपना देश भी कहा जाता है. यहां घूमने के लिए IRCTC ने शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं डिटेल.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
आईआरसीटीसी ने ऐतिहासिक मंदिरों और पर्यटन स्थलों को कवर करते हुए लखनऊ से 06 रातों और 07 दिनों के लिए केरल टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज में आपको कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम Amazing kerala है. जिसमें आपको कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम और तिरुवनंतपुरम के प्रसिद्ध जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज की शुरुआत 23 सितंबर को होगी. इस ट्रिप की शुरुआत कोच्चि से होगी.
कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन के लिए होगी.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में आपको फ्लाइट से केरल ले जाएगा जाएगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट 69,200 रुपये है. सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए अलग से आपको 44300 रुपये लगेंगे. वहीं, इसमें बच्चे के लिए बेड भी मिलेगा. अगर ट्रिप में कोई आपके साथ 2 से 4 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए 28,000 रुपये देने होंगे. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 50,800 रुपये लगेंगे. डबल ऑक्यूपेंसी में आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए 37,800 रुपये देने होंगे. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी को लिए 48,600 रुपये लगेंगे.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287930911
8287930902