scorecardresearch
 

कश्मीर की सैर के लिए बेस्ट है IRCTC का ये टूर पैकेज, गुलमर्ग-सोनमर्ग घूमने का मौका, जानें खर्च

IRCTC Tour Package: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. कम बजट में अगर आप कश्मीर घूमना चाहते हैं तो आपको IRCTC का कश्मीर पैकेज बुक करना चाहिए. आइए जानते हैें कितना आएगा खर्च.

Advertisement
X
Kashmir Tour Package
Kashmir Tour Package

IRCTC Tour Package: अगर आप सर्दियों में पहाड़ों पर जाकर बर्फबारी देखना चाहते हैं तो आपको कश्मीर घूमने का प्लान करना चाहिए. कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. इसकी खूबसूरती देखने हर साल लाखों सैलानी आते हैं. तो आप भी IRCTC का Kashmir Winter Special Package बुक करके एक साथ कई जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

Advertisement

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC ने कश्मीर घूमने के लिए एक पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम Mystical Kashmir Winter Special है.  इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं ये टूर पैकेज.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 5 रातों और दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत हैदराबाद से होगी.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी के पैकेज के जरिए आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर कंफर्ट क्लास में सिंगल ऑक्यूपेंसी की टिकट बुक करते हैं तो आपको 43,670 रुपये खर्च आएगा. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹41710, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए ₹41050, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको ₹37130 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं, अगर बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको ₹34830 रुपये खर्च आएगा. अगर इस ट्रिप में कोई 2 से 4 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके ₹27990 लगेंगे. 

Advertisement

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी पैसे काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15-21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08  से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

कब शुरू होगी ट्रिप?
यह पैकैज 4 अलग-अलग दिनों के लिए है. आप अपनी सुविधा के अनुसार पैकेज चुन सकते हैं. पहला पैकेज 7.11.2024 के लिए है. दूसरा 21.11.2024, तीसरा 2.12.2024 और चौथा 27.12.2024 के लिए है. 

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287932228
8287932230

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

Live TV

Advertisement
Advertisement