आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए टूर पैकेज चलाता है. वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों के धार्मिक स्थलों की यात्रा भी करवाता है. इसी क्रम में इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा की शुरुआत की जा रही है. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे. 9 रात और 10 दिनों के इस टूर पैकेज को 27 जुलाई से 5 अगस्त तक चलाया जाएगा.
इन ज्योतिर्लिंगों का कराया जाएगा भ्रमण:
इस टूर पैकेज के दौरान पर्यटकों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. इस दौरान पर्यटकों के ट्रेन में उतरने/चढ़ने की व्यवस्था स्टेशन-योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर पर भी उपलब्ध कराई जाएगी. इस पैकेज में थ्री एसी, सेकेण्ड क्लास एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता, दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शामिल है.
जानिए कितना होगा किराया :
इस टूर पैकेज के किराए की बात करें तो इसे तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. जिसमें इकोनॉमी क्लास स्टैंडर्ड क्लास और कंफर्ट क्लास शामिल है.
>इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 18925 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 15893 रुपये है. इस दौरान पर्यटकों को स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था मिलेगी.
>स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31769 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 25858 रुपये निर्धारित किया गया है. इस दौरान थ्री एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.
>कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 42163 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 34072 रुपये निर्धारित किया गया है. इस दौरान पर्यटकों को 2 एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था दी जाएगी.
ईएमआई पर भी कर सकते हैं बुकिंग:
इसमें LTC और EMI 917 रुपये प्रति माह से शुरू की सुविघा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ- 8287930913/8287930908/8287930906/8287930902, कानपुर- 8595924298/ 8287930930, आगरा- 8287930920, ग्वालियर- 8595924299, झांसी- 8595924291/8595924300, मथुरा- 8287931792, गोरखपुर-8595924273/8294814463/8595924320.