IRCTC Package for Arunachal Pradesh: आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करा रहा है. आईआरसीटीसी ने इस विशेष पैकेज का नाम "ADVENTUROUS ARUNACHAL PRADESH EX - BHUBANESWAR" रखा है. यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है, जिसकी शुरुआत 9 जून 2022 से होने जा रही है.
कैटेगोरी | रुपये |
अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी | 47140 |
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी | 36970 |
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी | 34395 |
चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल) | 26670 |
चाइल्ड विथआउट बेड ( 2 से 11 साल) | 21600 |
पैकेज में क्या है शामिल?
IRCTC इस डिलाइटफुल टूर पैकेज के जरिए अरुणाचल प्रदेश के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. इस पैकेज के माध्यम से आपको बोमडिला, दिरंग, गुवाहाटी, तवांग और तेजपुर घुमाया जाएगा. यह एक हवाई पैकेज है. पैकेज की शुरुआत 9 जून को भुवनेश्वर से होगी और 15 जून को यहीं खत्म होगा.
पैकेज का नाम | एडवेंचर अरुणाचल प्रदेश (ADVENTUROUS ARUNACHAL PRADESH EX - BHUBANESWAR) |
ट्रैवलिंग मोड | हवाई |
कितने दिन के लिए | 6 रात और 7 दिन |
तारीख | 9 जून 2022 |
मील प्लान | ब्रेकफास्ट और डिनर |
कहां से | भुवनेश्वर |
इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 8287932227 और 8287932319 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -