IRCTC Tour Package Details: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपको मिस्र की सैर करने का मौका दे रहा है. इस टूर पैकेज के तहत आपको कोलकाता से मुंबई के लिए फ्लाइट मिलेगी और फिर मुंबई से आपको मिस्र की राजधानी काहिरा ले जाया जाएगा.
10 रातों और 11 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 28 मार्च से होगी. पहले दिन आपको कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट मिलेगी. मुंबई पहुंचकर आपको काहिरा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट बोर्ड करनी होगी. वहीं, 29 मार्च को काहिरा पहुंचकर आप यात्रा प्रतिनिधि से मिलेंगे, जो आपको आपके होटल तक पहुंचाएगा. होटल में चेक इन के बाद आप थोड़ी देर आराम कर सकेंगे. वहीं, शाम को आप पिरामिड्स में लाइट और साउंड शो का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके बाद आप वापस होटल आएंगे और डिनर के बाद होटल में स्टे करेंगे.
30 मार्च को सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप मिस्र के शहर एलेक्जेंड्रिया (Alexandria) की सैर करेंगे. आपको इस दौरान पोम्पेई के स्तंभ को देखेने का मौका मिलेगा. वहीं, आपको लेक्जेंड्रिया की लाइब्रेरी, अल मोर्सी अबुल अब्बास मस्जिद जैसे स्थानों की सैर का मौका भी मिलेगा. वहीं शाम के वक्त आपको वापस काहिरा ले जाया जाएगा. यहां आप रात में रुकेंगे. बता दें, आपके डिनर की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
31 मार्च को सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आपको गाइड के साथ काहिरा घूमने का मौका मिलेगा. इस दौरान आप मिस्र के संग्रहालय और खान एल खलीली बाजार टोडा की यात्रा कर सकेंगे. आपको काहिरा के अलग-अलग टूरिस्ट स्थान के दर्शन करने का मौका मिलेगा. आपको खुफु, खफरे और मेनकौर के पिरामिड देखने का भी मौका मिलेगा. दिनभर काहिरा की सैर के बाद आपको शाम के वक्त असवान के लिए ट्रेन पकड़नी होगी. रातभर ट्रेन में यात्रा के बाद आप आसवान पहुंचेंगे और सुबह वहां की अलग-अलग जगहों पर घूमेंगे.
01 अप्रैल को आप आसवान के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों के दर्शन करेंगे. आपको फिले का मंदिर घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद शाम को आपको नील नदी में क्रूज की सैर करने का मौका भी मिलेगा. तीन दिन तक आप इस क्रूज पर ही रहेंगे और तमाम पर्यटन स्थलों के दर्शन करेंगे. बता दें, आपके ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.
02 अप्रैल को आपको अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसी तरह 05 अप्रैल तक आपको मिस्र के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों के दर्शन का मौका मिलेगा. वहीं, 06 अप्रैल को आपको एयरपोर्ट से वापसी की फ्लाइट बोर्ड करनी होगी. आपको आईआरसीटीसी द्वारा ही एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. 07 अप्रैल को आप मुंबई पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के बाद आपको कोलकाता के लिए फ्लाइट बोर्ड करनी होगी.
कितना होगा किराया
अगर आप इस टूर पैकेज के लिए अकेले बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 2,01,100 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोगों की बुकिंग के लिए आपको 1,75,000 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. तीन लोगों के लिए आपको 1,72,600 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. वहीं, अगर आपके साथ बच्चे हैं तो आपको 1,34,000 खर्च करने होंगे. नीचे देखें किराय की जरूरी डिटेल्स.
ये चीजें अनिवार्य
अगर आप इस टूर पैकेज के तहत बुकिंग करा रहे हैं तो आपके पास डबल वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसी के साथ आपको सभी कोविड गाइडलाइंस को फॉलो करना जरूरी होगा.
कैसे कराएं बुकिंग?
अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. वहीं, इस यात्रा से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप 8595904074, 8595904072, 8595938067, 8595904079 पर कॉल कर सकते हैं.