scorecardresearch
 

IRCTC Package: घूमना चाहते हैं वाराणसी? IRCTC लेकर आया है यह खास पैकेज, ट्रेन ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने वाराणसी के लिए "DIVYA KASHI YATRA" नाम का विशेष पैकेज शुरू किया है. यह पैकेज  4 रात और 5 दिन का है. जिसकी शुरुआत 22 मार्च 2022 से होने जा रही है. 

Advertisement
X
IRCTC Package for KASHI YATRA
IRCTC Package for KASHI YATRA
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है
  • पैकेज का मूल्य 24500 रुपये प्रति व्यक्ति

IRCTC Package for KASHI YATRA: आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) वाराणसी की यात्रा करा रहा है. आईआरसीटीसी ने वाराणसी के लिए "DIVYA KASHI YATRA" नाम का विशेष पैकेज शुरू किया है. यह पैकेज  4 रात और 5 दिन का है. जिसकी शुरुआत 22 मार्च 2022 से होने जा रही है. 

Advertisement

जानिए पैकेज की डिटेल

पैकेज का नाम दिव्य काशी यात्रा  (DIVYA KASHI YATRA)
 
ट्रैवलिंग मोड ट्रेन 
कितने दिन के लिए 4 रात और 5 दिन 
तारीख  22 मार्च से 29 मार्च 2022  तक 
मील प्लान ब्रेकफास्ट और डिनर
कहां से दिल्ली 

पैकेज में क्या है शामिल?
IRCTC इस टूर पैकेज के जरिए वाराणसी के सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है.  4 रात और 5 दिन का यह पैकेज मात्र 24500 /- रुपये प्रति व्यक्ति है. इसकी शुरुआत 22 मार्च को होगी और 29 मार्च तक चलेगा. इस दौरता आपको सारनाथ स्मारक, कालभैरव मंदिर, वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, गंगा आरती, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, दुर्गा मंदिर, भारत माता मंदिर, पंच कोशी यात्रा के पांच प्रसिद्ध मंदिर: कर्दमेश्वर, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर और कपिलेश्वर के दर्शन कराये जाएंगे. 

Advertisement

कैटेगरी AC 1 (रुपये)  AC 2 (रुपये) 
अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी 34510 29080
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी 29950 24500
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 29950 24500
चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल) 29265 23830
चाइल्ड विथआउट बेड ( 2 से 11 साल) 29265 23830

इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स भरने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 8287930202, 8287930299, और 8287930157 पर कॉल कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement