IRCTC Tour Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC समय-समय पर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत आपको ट्रेन या हवाई जहाज से देश-विदेश के अलग- अलग टूरिस्ट स्थानों के दर्शन कराए जाते हैं. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने शिव भक्तों के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के तहत आपको देवों के देव महादेव की नगरी उज्जैन,ओंकारेश्वर, महेश्वर के साथ मांडू के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी की इस पैकेज की शुरुआत 25 फरवरी होगी. 5 रातों और 6 दिन का ये पैकेज 25 फरवरी से शुरू होकर 02 मार्च तक रहेगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. इस दौरान यात्रियों के ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जाएगा.
इन स्थलों का कराया जाएगा दर्शन और भ्रमण
इस यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं द्वारा) ओंकारेश्वर, महेश्वर में महेश्वर अहिल्या किला, अहिल्यामाता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर के दर्शना का मौका मिलेगा. बाद में आप नर्मदा नदी में नौका विहार का आनंद लें सकेंगे और रॉयल घाट पर आरती कर सकेंगे. मांडू में मांडू रानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर का भ्रमण भी कराया जाएगा.
जानिए कितना होगा किराया
इस हवाई टूर पैकेज के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 28,800 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30,500 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 42,700 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है. इसके साथ ही अगर आपके साथ कोई बच्चा यात्रा कर रहा है तो प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 25,600 बेड सहित और बिना बेड के 18200 रुपये तय किया गया है.
ऐसे करें बुकिंग
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इसमें LTC की सुविघा भी उपलब्घ है. उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर जाकर भी आप बुकिंग करा सकेंगे.