IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने गुजरात घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, केवड़िया, पोरबंदर, सोमनाथ, वडोदरा घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज डिटेल और कितना आएगा खर्च.
यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम VIBRANT GUJARAT WITH STATUE OF UNITY है. इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 7 रात और 8 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत बेंगलुरु से होगी.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, केवड़िया, पोरबंदर, सोमनाथ, वडोदरा घूमने का मौका मिलेगा.
पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 52,950 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 40,800 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 39,400 रुपये लगेंगे. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो 36,100 रुपये लगेंगे. अगर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपको 32,950 रुपये लगेंगे. वहीं, इस ट्रिप में कोई 2 से 4 साल का बच्चा जाता है तो आपको पैकेज के लिए 25,100 रुपये देने होंगे.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.
कब शुरू होगी ट्रिप
यह पैकेज की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी.
किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8595931293
8595931294
8595931292
8595931291
Set out on an incredible 7N/8D journey to Gujrat with IRCTC Tourism. Package price is starting at just ₹39,400/- onwards pp*.
Destinations To Visit - Dwarka, Porbandar, Somnath, Bhavnagar, Ahmedabad, Kevadia & Vadodara
Book your tour now at https://t.co/aFxHooxExe… pic.twitter.com/ilUXCZD61L