Indian Railways: अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल, IRCTC वैष्णो देवी और शिवखोड़ी के लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. यह पैकेज पांच रातों और छह दिनों के लिए होगा. इस पैकेज के तहत हर शनिवार को ट्रेन माता वैष्णो देवी और शिवखोड़ी के लिए प्रस्थान करेगी.
IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. ट्वीट करके कहा गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 9530 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, यदि आप थर्ड एसी के जरिए से इस पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 12360 रुपये खर्च करने होंगे.
पैकेज में ट्रेन का किराया, होटल, मील और इंश्योरेंस को शामिल किया गया है. यह यात्रा बिहार की राजधानी पटना से शुरू होगी. पैकेज के अनुसार, पहले दिन पटना स्टेशन पर आपको पहुंचना होगा और फिर सुबह साढ़े सात बजे ट्रेन चलेगी. दूसरे दिन ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन सुबह 10:25 बजे पहुंचेगी. इसके बाद आपको होटल ले जाया जाएगा. जहां फ्रेश होने के बाद आप वैष्णो देवी दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां डिनर भी दिया जाएगा.
For a blissful & divine experience, take a pilgrim tour to the Holy Shrine of Shri Mata Vaishno Devi Ji with an IRCTC train tour package of 6D/5N starting at ₹9530/-. For details, visit https://t.co/bjGBrbYPWa@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 30, 2022
तीसरे दिन आप आराम करने के अलावा शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा. वहीं, चौथे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको शिवखोड़ी के लिए ले जाया जाएगा. कटरा के ही होटल में रात में आपको ठहराया जाएगा. ब्रेकफास्ट और डिनर की भी यहीं व्यवस्था होगी. इसके बाद, पांचवें दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद होटल से चेकआउट करना होगा. फिर आपको शाम पौने छह बजे ट्रेन मिलेगी. अगले दिन रात 20:45 बजे आप वापस पटना पहुंच जाएंगे.