भारत में करोड़ों लोग ज्योतिष शास्त्र पर भरोसा करते हैं. ज्योतिष शास्त्र को कोई विज्ञान कहता है तो वहीं कुछ लोग इसपर भरोसा नहीं करते. लेकिन ऐसे में एक सवाल है, अगर भारतीय क्रिकेट टीम में एक खिलाड़ी ने शतक जमाया और अगले मैच से पहले कोई ज्योतिषी कह दे कि इस मैच में उस खिलाड़ी के ग्रह ठीक नहीं इसलिए मत खिलाइए तो क्या आप भरोसा करेंगे. आप चौंक जाएंगे. जैसे कि ये खबर पढ़कर भी आप चौंकेने वाले हैं.
आरोप है कि भारतीय फुटबॉल टीम के कोच एक ज्योतिषी से सलाह लेकर खिलाड़ियों की कुंडली दिखवाकर टीम का चयन करते रहे. सुनने में ही जो सवाल हैरानी पैदा करते हैं. ये खबर जब से सामने आई है, तब से चौंका रही है. इसके दो अहम किरदार हैं.
पहला किरदार हैं,
1. इगोर स्टिमक, भारतीय फुटबॉल टीम के कोच
दूसरा किरदार हैं,
2. भूपेश शर्मा, एक एस्ट्रोलॉजर, यानी ज्योतिषी
सवाल है कि क्या इन दो किरदारों ने वाकई भारतीय फुटबॉल टीम का सेलेक्शन करने में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस नहीं खिलाड़ी के ग्रहों की परफऑर्मेंस पर जोर दिया? दावा किया जा रहा है कि फुटबॉल टीम के कोच स्टिमक और ज्योतिषी भूपेश शर्मा ने 2022 में एएफसी एशियन कप में क्वालीफाई करने के दौरान ये देखा था कि कौन से खिलाड़ी के ग्रह ठीक चल रहे हैं, कौन सी खिलाड़ी की कुंडली में गोल मारने का योग बन रहा है और कौन से खिलाड़ी की कुंडली में अच्छे प्रदर्शन के नक्षत्र नहीं चल रहे हैं?

एशियन कप के लिए ऐसे चुनी गई टीम!
दरअसल बात साल 2022 की है. भारतीय फुटबॉल टीम ने AFC एशियन कप के लिए क्वालीफाई करते हुए पांचवी बार जगह बनाई थी. शानदार प्रदर्शन किया था. तब न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर आई थी कि एशियन कप से पहले देश की फुटबॉल टीम के लिए ज्योतिष से जुड़ी कंपनी से करार हुआ और सोलह लाख रुपए का भुगतान भी हुआ. अब सवाल है कि वो ज्योतिषी करते क्या थे?
कोच ने ज्योतिष को भेजी लिस्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक और ज्योतिषी भूपेश शर्मा के बीच मैच से पहले खिलाड़ियों को लेकर चैट होती थी, 100 से ज्यादा मैसेज मिलने का दावा है.
- अफगानिस्तान के खिलाफ एशियन कप क्वालिफायर मैच से 48 घंटे पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने दिल्ली-एनसीआर के इन एस्ट्रोलॉजर भूपेश शर्मा को एक लिस्ट भेजी थी, जिसमें मैच के 11 संभावित खिलाड़ियों का नाम था.
- दावा है कि कोच से खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट के मिलने के कुछ ही घंटों में, ज्योतिषी ने हर खिलाड़ी के नाम के सामने अपने कमेंट के साथ जवाब भेज दिया. कुछ खिलाड़ियों के लिए ज्योतिषी भूपेश शर्मा ने लिखा, अच्छा कर सकते हैं. कुछ को अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी. कुछ के लिए रेड सिग्नल दिखाया.
- रिपोर्ट में दावा ये भी किया गया है कि 11 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के किक-ऑफ से एक घंटे पहले, जब भारतीय फुटबॉल टीम घोषित की गई, तो एस्ट्रोलॉजर की रिपोर्ट के आधार पर उस टीम में उन दो बड़े खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली थी, जिनके सितारे ज्योतिषी के मुताबिक गर्दिश में चल रहे थे.
- दावा है कि ज्योतिषी ने कोच को एक अटैकिंग मिडफील्डर के ग्रह ठीक ना होने की जानकारी दी.
इस बारे में जब आजतक ने फुटबॉल फेडरेशन से सवाल किया तो वो फिलहाल जवाब नहीं दे रहे हैं. हमने ज्योतिषी भूपेश शर्मा से भी बातचीत करनी चाही, लेकिन उनका भी जवाब नहीं मिला.
तो क्या ऐसे चुने जाएंगे खिलाड़ी?
आपको बताते चलें कि हमारे देश में नेता टिकट बंटने से पहले अपनी कुंडली ज्योतिषियों से मिलवाते हैं, दिखवाते हैं कि चुनाव में टिकट मिलने का कितना योग है? फिल्म स्टार्स अपनी फिल्म की रिलीज से पहले मंदिरों में जाते हैं, दरगाहों पर माथा टेकते हैं. ज्योतिषी के संपर्क में रहते हैं. बहुत से लोग अपने भविष्य के लिए ज्योतिष विद्या के सहारे होते हैं. सवाल ज्योतिष विद्या पर नहीं है. सवाल है कि क्या खिलाड़ियों का चयन ऐसे ग्रह नक्षत्र देखकर होना चाहिए?