महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की आराधना का खास महत्व है. इस मौके पर हर साल की तरह कोयंबटूर स्थिति सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन में महाशिवरात्रि पर विशेष समारोह का आयोजन किया रहा है. ये उत्सव महाशिवरात्रि की शाम से शुरू होकर 27 फरवरी सुबह 6 बजे तक चलेगा.
इस साल ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के इस उत्सव में गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. ईशा फाउंडेशन इस उत्सव में आप ऑनलाइन जुड़ सकते हैं.
वहीं, रात एक बजकर 25 मिनट पर संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसके बाद तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर सद्गुरु ब्रह्म मुहूर्त में प्रवचन और शंभो ध्यान करेंगे. सुबह चार बजकर 20 मिनट पर फिर से संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और अंत में करीब सुबह पौने छह बजे उत्सव का समापन समारोह शुरू होगा.
बता दें कि इस उत्सव की शुरुआत बुधवार शाम छह बजे से हो गई है. अब तक कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हो चुके हैं, जबकि कई अहम कार्यक्रम होने अभी बाकी है.
यहां देखें उत्सव