scorecardresearch
 

भारतीय सेना के 10 हजार जवानों को हठ योग सिखाएगा ईशा फाउंडेशन

ईशा फाउंडेशन भारतीय सेना के 10 हजार जवानों को शास्त्रीय हठ योग का प्रशिक्षण देने जा रही है. शुरुआत सेना के दक्षिणी कमान के सैनिकों से हो चुकी है. 77वें स्वतंत्रता दिवस पर फाउंडेशन ने जवानों के लिए 'तनाव प्रबंधन और समग्र खुशहाली के लिए योग' कार्यक्रम शुरू किया.

Advertisement
X
भारतीय सेना के दक्षिणी कमांड के सैनिकों को हठ योग के बारे में बताते ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सदगुरु.
भारतीय सेना के दक्षिणी कमांड के सैनिकों को हठ योग के बारे में बताते ईशा फाउंडेशन के प्रमुख सदगुरु.

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ईशा फाउंडेशन ने भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के सहयोग से 'तनाव प्रबंधन और समग्र खुशहाली के लिए योग' कार्यक्रम शुरू किया. कमान के अंतर्गत आने वाले 9 राज्यों में 23 से अधिक स्थानों पर 10,000 से अधिक सैनिकों के लिए प्रशिक्षण हफ्ते भर तक चलेगा. यह मुफ्त होगा. इसका मकसद सैनिकों के लिए समग्र खुशहाली लाना है. क्योंकि वो चुनौतीपूर्ण स्थितियों में काफी तनाव से गुजरते हैं. 

Advertisement

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने एक वीडियो संदेश में कहा कि सैनिकों के रूप में आपने अपने शारीरिक फिटनेस और खुशहाली के लिए काफी कुछ किया है, लेकिन अपने भीतर एक अलग स्तर की मानसिक और ऊर्जावान क्षमता लाने के लिए योग की तकनीकें काम आ सकती हैं. हम पहले ही हजारों सैनिकों और अन्य सैन्य-बलों को यह योग प्रक्रिया सिखा चुके हैं. हमने सैन्य-बलों में 300 से अधिक योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया है. अब हम इसे दक्षिणी कमान को पेश करना चाहते हैं, जो एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

ISHA Foundation Indian Army

सद्गुरु ने बाद में ट्वीट किया कि अपनी जान की परवाह किए बिना हमारे सशस्त्र बलों के पुरुष और महिलाएं राष्ट्र के प्रति उच्चतम समर्पण और श्रेष्ठ सेवा प्रदान कर रहे हैं. भारतीय सेना की दक्षिणी कमान को ईशा शास्त्रीय हठ योग प्रदान करना सम्मान की बात है. यह आपके भीतर एक अलग स्तर की मानसिक क्षमता और ऊर्जा लाएगा. आपके प्रदर्शन और आपके जीवन में भिन्न बदलाव लाएगा. 

Advertisement

दक्षिणी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी, ने समारोह का उद्घाटन किया. भारतीय सेना में मानसिक खुशहाली के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि आम तौर पर समाज और विशेष रूप से भारतीय सेना में फैले मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों को सुधारने के लिए कैसे योग का उपयोग किया जा सकता है.  

ISHA Foundation Indian Army

लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे समय जब तनाव, आत्महत्याओं और वैवाहिक कलह बढ़ रहे हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से दोबारा जुड़ें. हमें हमारी संस्कृति से जुड़ने में मदद करने के लिए मैं सद्गुरु का आभारी हूं. 

जीओसी-इन-सी ने दर्शकों को पंचकोश सिद्धांत के अनुसार अस्तित्व के अग्नि आवरण के बारे में बताया. भारतीय सेना के जवानों की मानसिक खुशहाली के प्रयासों में शामिल होने के लिए ईशा फाउंडेशन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. 

ईशा हठ योग शिक्षक, जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र में 21-सप्ताह के गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजर चुके हैं, सैनिकों को सूर्य क्रिया और अंगमर्दन जैसे शास्त्रीय हठ योग अभ्यास सिखाएंगे. सैनिक नाड़ी शुद्धि भी सीखेंगे. आधुनिक जीवन की व्यस्त दिनचर्या से निपटने के लिए यह ध्यान सिर्फ 12 मिनट का डिजाइन किया गया है. 

Advertisement

हजारों सेना प्रतिभागियों का पहला बैच स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, ग्वालियर, झांसी, सिकंदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु सहित अन्य शहरों में शुरू हुआ. 01 से 14 सितंबर 23 तक कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन में 'प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करना' आवासीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है, जहां दक्षिणी कमांड की इकाइयों से प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा. उन्हें आने वाले समय में अपनी इकाई में योग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रमाणित प्रशिक्षकों के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement