हमास से जारी जंग के बीच इजरायल ने भारतीयों से खास अपील की है. भारत में इजरायल के दूतावास ने दिवाली पर सभी भारतीयों से हमास द्वारा बंधक बनाए गए 240 नागरिकों के लिए एक दीया जलाने की अपील की है. इजरायली दूतावास में दिवाली पर दीया जलाया गया और बंधकों की जल्द वापसी की कामना की गई.
इजरायली दूतावास ने कहा कि जैसे श्री राम के घर लौटने पर दीपावली मनाई जाती है, उसी तरह एक दीया उन लोगों के लिए जलाया जाए, जो हमास के हमलों के बाद अपने घर नहीं लौटे. इस बार दिवाली की प्रार्थना में 240 गुमशुदा लोगों को भी शामिल किया जाए.
दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास ने दुनिया के ताकतवर देशों शुमार इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1400 से ज्यादा नागरिक मारे गए. इसके अलावा हमास ने इजरायल से 240 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. हमास के लड़ाकों द्वारा इन नागरिकों को गाजा पट्टी में बनी सुरंगों में लाया गया था.
इस हमले के जवाब में इजरायल लगातार गाजा में हमास के ठिकानों पर बम बरसा रहा है. इन हमलों में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इजरायली एयरफोर्स के अलावा ग्राउंड फोर्स भी गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है. इस जंग में हमास के कई कमांडर भी मारे गए हैं. जबकि इजरायल के 35 सैनिक भी ग्राउंड ऑपरेशन में मारे गए हैं.