scorecardresearch
 

इजरायल की संसद में चले लात-घूंसे, भीड़ ने तोड़ दी सिक्योरिटी, भड़के नेतन्याहू, फिर...

इजरायल में हाल ही में हमास के हमले की जांच की मांग तेजी से उठ रही है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जो कभी इसकी जांच के पक्ष में थे, अब इसे टालने की कोशिश कर रहे हैं. इस स्थिति के खिलाफ इजरायली नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर संसद तक प्रदर्शन तेज कर दिया. दरअसल, संसद में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था.

Advertisement
X
इजरायली संसद में हंगामा
इजरायली संसद में हंगामा

इजरायल में हमास के हमले की जांच की मांग लंबे समय से की जा रही है, और कल तक पीएम बेंजामिन नेतन्याहू खुद इसके पक्ष में थे. अब आलम ये है कि वह इस हमले की जांच को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रहे हैं, जहां इजरायली जनता अब सड़क से संसद तक पहुंच रही है. इजरायल की संसद में सोमवार को भीड़ ने हंगामा कर दिया, जो उसी हमले पर चर्चा करना चाहते थे.

Advertisement

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के संसद में संबोधन से पहले 7 अक्टूबर के बंधकों और पीड़ितों के परिजनों और नेसेट (इजरायली संसद) गार्डों के बीच जबरदस्त झड़पें हुईं. यह झड़प तब शुरू हुई जब परिजन संसद में प्रवेश की मांग कर रहे थे. कुछ प्रदर्शनकारियों ने अंदर प्रवेश भी किया लेकिन नेतन्याहू का विरोध करते हुए उन्हें पीठ दिखाई.

यह भी पढ़ें: इजरायल के हाइफा शहर में संदिग्ध गोलीबारी, 4 लोग घायल, एक की हालत गंभीर की मौत

हालांकि गार्ड ने रोकते हुए कहा कि केवल दस लोग ही अंदर जा सकते हैं, मगर परिवार अपनी बात पर अड़े रहे. घटनास्थल पर तकरार इतनी बढ़ गई कि सुरक्षाकर्मियों ने परिजनों को अतिथि दीर्घा से दूर धकेलने की कोशिश की, जिसका वीडियो जल्द ही वायरल हो गया.

स्टेट कमिशन की मदद से संसद पहुंचे परिवार

Advertisement

परिजन स्टेट कमिशन के समर्थन में संसद पहुंचे थे, जो उस दिन के हमास अटैक की पूर्ण जांच की मांग कर रहे हैं. झड़पों के दौरान कई परिवारों और गार्डों के बीच हिंसक संघर्ष हुए, जिसमें दो लोग घायल हो गए.

गौरतलब है कि, इजरायली संसद में अक्टूबर काउंसिल है, जो 7 अक्टूबर के पीड़ितों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करती है. इसने पहले ही जानकारी दी थी कि सोमवार के विशेष सत्र में कम से कम 40 लोग मौजूद होंगे. हालांकि, हालात इतने खराब हो गए कि लोगों को कथित रूप से एंट्री नहीं दी गई, और वे संसद के भीतर जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने लगे.

यह भी पढ़ें: रमजान के मौके पर गाजा में गम का माहौल, इजरायल ने उठाया ये बड़ा कदम, हमास बोला- ये ब्लैकमेलिंग है!

भीड़ पर बल प्रयोग मामले में जांच के निर्देश

नेसेट के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने इस मामले में गार्डों के बल प्रयोग की जांच के निर्देश दिए हैं. पीएम नेतन्याहू ने स्टेट कमिशन की मांग ठुकरा दी है. उनका तर्क है कि ऐसी जांच जनमत से प्रभावित हो सकती है और जनता का विश्वास कठिनाई से जीत पाएगी.

हालांकि, विदेश मंत्री गिडोन साअर ने नेतन्याहू से असहमति जाहिर करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ऐसी किसी भी जांच का समर्थन करेगी. पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने इस हालात को नेतन्याहू की सरकार के लिए आपदा करार दिया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement