भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां बीते एक सप्ताह में सुसाइड के तीन मामले सामने आए हैं. सबसे पहले पीसीएमसी रडार सेंटर में काम करने वाले कांस्टेबल का शव मिला था, उसके बाद बीते सोमवार की रात सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर विकास सिंह और उसके बाद उनकी पत्नी प्रिया सिंह का शव उनके घर से ही बरामद किया गया.
बीती 10 जनवरी को 29 वर्षीय कांस्टेबल चिंतामणि का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. चिंतामणि छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और उनकी ड्यूटी पीसीएमसी रडार सेंटर में लगी हुई थी.
CISF के सब-इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड
इस घटना के बाद बीते सोमवार की रात CISF के सब-इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत 30 वर्षीय विकास सिंह ने खुदकुशी कर ली. उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर पर गोली मार ली थी. वह श्रीहरिकोटा स्पेस लॉन्च सेंटर में ड्यूटी पर तैनात थे.
SI की पत्नी का शव भी बरामद
वहीं दुख की बात ये भी है कि विकास सिंह की पत्नी प्रिया सिंह ने भी कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. उनका शव बेडरूम में पंखे से लटका हुआ मिला. वहां से किसी तरह का सुसाइड नोट या कोई और चीज बरामद हुई या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. इस मामले में श्रीहरिकोटा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.