scorecardresearch
 

रविशंकर ने मार्क जुकरबर्ग को लिखी चिट्ठी, कहा - फेसबुक के कर्मचारी PM मोदी को अपशब्द कहते हैं

रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि रिपोर्ट है कि फेसबुक इंडिया टीम में कई वरिष्ठ अधिकारी एक विशेष राजनीतिक विचारधारा के समर्थक हैं. फेसबुक के कर्मचारी प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को अपशब्द कहते हैं. 

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविशंकर प्रसाद ने मार्क जुकरबर्ग को लिखी चिट्ठी
  • केंद्रीय मंत्री ने फेसबुक कर्मचारियों पर लगाए आरोप
  • फेसबुक के कर्मचारी PM को अपशब्द कहते हैं: रविशंकर

हेट स्पीच विवाद पर विपक्ष के हमले के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने फेसबुक को लेकर मौजूदा विवाद पर यह पत्र लिखा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा साल 2019 के चुनाव से पहले फेसबुक इंडिया प्रबंधन ने दक्षिणपंथी विचारधारा के समर्थकों के पेज डिलीट कर दिए या उनकी पहुंच कम कर दी. फेसबुक को संतुलित व निष्पक्ष होना चाहिए.

Advertisement

आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि रिपोर्ट है कि फेसबुक इंडिया टीम में कई वरिष्ठ अधिकारी एक विशेष राजनीतिक विचारधारा क समर्थक हैं. फेसबुक के कर्मचारी प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को अपशब्द कहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं यह भी बताना चाहता हूं कि हाल ही में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां फेसबुक का उपयोग अराजक और कट्टरपंथी तत्वों द्वारा किया गया है, जिनका एकमात्र उद्देश्य सामाजिक व्यवस्था को नष्ट करना और लोगों को हिंसा के लिए इकट्ठा करना है. हमने अभी तक ऐसे तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं देखी है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं यह पत्र गंभीर चिंताओं को उठाने के लिए लिख रहा हूं, जिनमें से कुछ हमने अतीत में फेसबुक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी उठाए हैं. फेसबुक का मकसद दुनिया को करीब लाना है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में हमने जो देखा है वह फेसबुक के मिशन को प्राप्त करने के विपरीत है. 

Advertisement

कांग्रेस भी लिख चुकी है पत्र

इससे पहले कांग्रेस ने भी मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर उनके मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हेट स्पीच रोकने की मांग की गई थी. कांग्रेस ने फेसबुक इंडिया और सत्ताधारी बीजेपी के बीच सांठ-गांठ के साक्ष्य भी दिए हैं. कांग्रेस ने जुकरबर्ग से मांग की है कि फेसबुक इंडिया के अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच और उठाए गए कदमों की जानकारी सार्वजनिक करें.

 

Advertisement
Advertisement