scorecardresearch
 

क्या उत्तराखंड में 100 चीनी सैनिकों ने की थी घुसपैठ? ITBP चीफ ने दिया ये जवाब

उत्तराखंड (Uttrakhand) में पिछले दिनों 100 चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबरें आई थीं. इसपर ITBP चीफ संजय अरोड़ा ने बयान दिया है.

Advertisement
X
ITBP DG संजय अरोड़ा
ITBP DG संजय अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में चीनी सेना की घुसपैठ की खबरें थीं
  • इन खबरों पर ITBP चीफ संजय अरोड़ा का बयान आया

उत्तराखंड में पिछले दिनों 100 चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबरें आई थीं, अब इसपर ITBP चीफ संजय अरोड़ा का बयान आ गया है. ITBP DG संजय अरोड़ा ने साफ कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) पर छोटी-मोटी घुसपैठ की ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. जिनका ITBP माकूल जवाब देती है.

Advertisement

यह जानकारी मिली थी कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के करीब 100 सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का उल्लंघन कर पिछले महीने उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर में घुस आए थे. बताया गया था कि यह घटना 30 अगस्त को हुई थी और चीनी सैनिक कुछ घंटे बाद वापस लौट गए थे.

होती रहती हैं ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं - ITBP DG

ITBP DG संजय अरोड़ा ने कहा, 'ITBP एक बॉर्डर गार्डिंग फोर्स है और हमारी ड्यूटी है की बॉर्डर पर चाहे कोई भी स्थिति हो, उसमें नेशनल इंटीग्रिटी बनाए रखना. आपने पिछले साल भी देखा है कि आईटीबीपी ने बहुत अच्छा काम किया है, और आगे भी करते रहेंगे.'

मीडिया रिपोर्ट पर जब सवाल पूछा गया कि 100 चीनी सैनिकों ने बाराहोती में घुसपैठ की थी तो डीजी आईटीबीपी ने कहा कि जिस ट्रांसग्रेसन (घुसपैठ) की बात की जा रही है, वैसी छोटे-मोटे घुसपैठ बॉर्डर पर आए दिन होती रहती है, जिसका हम माकूल जवाब देते हैं.'

Advertisement

बता दें कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान ही कथित घुसपैठ वाले क्षेत्र में तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक, जवाबी रणनीति के तहत भारतीय सैनिकों ने क्षेत्र में गश्त की थी.

Advertisement
Advertisement