scorecardresearch
 

भारत-चीन सीमा तनाव के बीच आज से ITBP के डीजी का लद्दाख दौरा

सूत्रों के मुताबिक आईटीबीपी के डीजी लद्दाख में पैंगोंग शो के फॉरवर्ड एरिया का दौरा करेंगे. आईटीबीपी के डीजी का यह लद्दाख दौरा चार दिनों का है. लद्दाख की कई बीओपी (बॉर्डर ऑउट पोस्ट ) का दौरा कर वे रक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे.

Advertisement
X
एलएसी पर सेना
एलएसी पर सेना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 दिनों का है ITBP डीजी का ये लद्दाख दौरा
  • लद्दाख में पैंगोंग शो के फॉरवर्ड एरिया का दौरा
  • बीओपी का दौरा कर रक्षा तैयारियों का जायजा

भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीप) के डीजी एसएस देशवाल सोमवार से लद्दाख दौरे पर रहेंगे. वे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर आईटीबीपी की तैयारियों का जायजा लेंगे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक आईटीबीपी के डीजी लद्दाख में पैंगोंग शो के फॉरवर्ड एरिया का दौरा करेंगे. आईटीबीपी के डीजी का यह लद्दाख दौरा चार दिनों का है. लद्दाख की कई बीओपी (बॉर्डर ऑउट पोस्ट ) का दौरा कर वे रक्षा तैयारियों का जायजा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक डीजी देशवाल अपने इस दौरे में ऊंचाई वाले इलाके (हाई एल्टीयूड) में आईटीबीपी की तैयारी पर एक रिपोर्ट भी तैयार करेंगे. 

डीजी देशवाल पैंगोंग शो लेक के नजदीक लुकुंग में बन रही इंटीग्रेटेड बीओपी के निर्माण की समीक्षा करेंगे. इस इंटीग्रेटेड BOP में हर मौसम में 22-23 डिग्री तापमान रहेगा. आईटीबीपी की लद्दाख में निर्माणाधीन बीओपी पैंगोंग सो झील वाले इलाके में है. यहां सामान्य तापमान शून्य से 40 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला जाता है. लेकिन लद्दाख के लुकुंग की इस बीओपी के बनने के बाद इसके भीतर तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. 

Advertisement

आईटीबीपी ने बताया कि बीओपी के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. तापमान नियंत्रण करने की व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है. इस बीओपी के बनने से आईटीबीपी के जवान हर मौसम में लद्दाख के अलग-अलग जगहों पर रह सकेंगे. आईटीबीपी के डीजी जवानों में हौसला अफजाई करेंगे. साथ ही इन सर्दियों में जवान लद्दाख में डटे रहें, उसकी पूरी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. 

इससे पहले आईटीबीपी के डीजी ने उत्तराखंड में चीन से सटे बॉर्डर की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया था. लगातार 4 दिनों (8 अगस्त से 12 अगस्त) तक उत्तराखंड के फॉरवर्ड लोकेशन का दौरा किया था.

Advertisement
Advertisement