scorecardresearch
 

ITBP के पर्वतारोहियों ने किया माउंट मानसलू फतह, नेपाल में दुनिया की 8वीं सबसे ऊंची चोटी

नेपाल की मानसलू पर्वत चोटी दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी है. आईटीबीपी के दोनों अधिकारियों ने इसे फतह कर लिया है. इनका ये अभियान 7 सितंबर से शुरू हुआ था.

Advertisement
X
आईटीबीपी के अधिकारियों ने किया पर्वतारोहण
आईटीबीपी के अधिकारियों ने किया पर्वतारोहण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माउंट मानसलू दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी
  • नेपाल में स्थित है 8163 मीटर ऊंचा मानसलू पर्वत

चीन के साथ लगती देश की सरहद को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी उठाने वाले भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान पर्वतारोहण के क्षेत्र में भी सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. आईटीबीपी के कमांडेंट रतन सिंह सोनल और डिप्टी कमांडेंट अनूप कुमार ने नेपाल में समुद्र तल से 8163 मीटर (26781 फीट) ऊंचे मानसलू फतह कर देश का मान बढ़ाया है. 

Advertisement

नेपाल की मानसलू पर्वत चोटी दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी है. आईटीबीपी के दोनों अधिकारियों ने इसे फतह कर लिया है. इनका ये अभियान 7 सितंबर से शुरू हुआ था. जानकारी के मुताबिक दोनों पर्वतारोहियों ने इससे पहले हिमालय की कई चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है. रतन सिंह सोनल ने अभी इसी साल दुनिया की चौथी सबसे ऊंचे पर्वत माउंट ल्होत्से (8516 मीटर) को भी फतह किया था.

अनूप कुमार
अनूप कुमार

आईटीबीपी के इन अधिकारियों ने कठिन नंदा देवी में कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 'डेयरडेविल्स' का नेतृत्व भी किया था. ये रेस्क्यू ऑपरेशन जून-जुलाई, 2019 में चार विदेशी नागरिकों को रेस्क्यू किया था और 20 हजार फीट से अधिक ऊंचाई से सात शव रिकवर किए गए थे. आईटीबीपी के नाम पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक विशिष्ट रिकॉर्ड है.

रतन सिंह सोनल
रतन सिंह सोनल

बल के पर्वतारोहियों ने पिछले कुछ साल में माउंट एवरेस्ट अभियान सहित 220 से अधिक पर्वतारोहण अभियान पूरे किए हैं जो एक रिकॉर्ड है. पर्वतारोहण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बल को सात पद्मश्री और 14 तेनजिंग नोर्गे एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement