scorecardresearch
 

पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका, ट्रंप-पुतिन ने की निंदा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया. इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए. सुरक्षाबलों की टीम आतंकियों की तलाश कर रही है. हमले में 26 लोगों की मौत की आशंका है.

Advertisement
X
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे बड़ा आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें आशंका है कि 26 लोगों की मौत हो गई. दर्जन भर से ज्यादा लोग इस हमले में घायल भी हुए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ (CRPF) की क्विक एक्शन टास्क फोर्स भी आतंकियों की तलाश कर रही है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं और हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी पेज पर...

Advertisement

LIVE: घटनास्थल पर क्या हैं ताजा हालात?

  • बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सऊदी अरब की ओर से आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया. उन्होंने अपनी सऊदी यात्रा को छोटा करने का फैसला लिया. भारत के लिए रवाना हो गए हैं. बुधवार की सुबह नई दिल्ली पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री दो दिनों के दौरे के लिए सऊदी गए हुए थे. 
  • इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर ट्वीट कर बताया है कि आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग में संयुक्त तौर पर सामान्य क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हमलावरों को पकड़ने के लिए अभी भी तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा.
  • रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि मुश्किल समय में हम भारत के साथ हैं.

     

    Advertisement

    पहलगाम में हुए आतंकी हमला चिंताजनक खबर है. कुछ समय में अमरनाथ यात्रा भी आने वाली है और पहलगाम में ही बेस कैंप है. प्रदेश में टूरिज्म अभी पीक पर है. क्योंकि भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. 

  • भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की. उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया, 'मैं इस हमले का कड़ी निंदा करते हूं. फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है'.
  • पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लोगों से अपील किया है कि वह चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को बुलाए गए पूर्ण बंद का समर्थन करें. यह हमला चुनिंदा लोगों के खिलाफ नहीं है. बल्कि यह हम सभी पर हमला है.
  • केरल के कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए. वे छुट्टी मनाने पहलगाम गए थे. वे वे हरियाणा के मूल निवासी हैं और 19 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी.  
  • खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीछे लश्कर/टीआरएफ है. इस हमले की साजिश सैफुल्लाह खालिद उर्फ ​​सैफुल्लाह कसूरी ने रची. सैफुल्लाह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है.
    सैफुल्लाह का भारत में कई बड़े आतंकी हमलों में इसका नाम आता रहा है. इसकी सुरक्षा में हमेशा लश्कर के आतंकी अत्याधुनिक हथियारों से लैश होते हैं. सैफुल्लाह ज्यादातर गुजरांवाला में रहता है. 
  • पहलगाम आतंकवादी हमले के मारे और घायल लोगों की लिस्ट आ गई है. 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई. 
  • पहलगाम में टेरर अटैक के बाद दिल्ली-मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद, मुंबई पुलिस ने सभी पुलिस थानों के सीनियर पीआई और जोनल डीसीएसपी को अपने क्षेत्रों में अधिक सतर्क और चौकस रहने के निर्देश दिए हैं.
  • हैदराबाद में आईबी विभाग में अधिकारी के रूप में तैनात रहे मनीष रंजन की भी मौत हो गई है. अधिकारी कश्मीर में छुट्टी पर थे. वह एसआईबी - सहायक खुफिया ब्यूरो (राज्य मुख्यालय में केंद्रीय एजेंसी) में तैनात थे.
  • अमित शाम श्रीनगर में हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए.
  • गुजरात से पहलगाम आए हुए एक पर्यटक से आजतक ने बातचीत की. पर्यटक ने बताया कि जब वह टिकट काउंटर के पास पहुंचकर 5 से 10 मिनट बैठे ही थे कि उन्होंने गोलियों की आवाज सुनाई दी. फिर सभी लोग भागना शुरू कर दिया. हमले में उन्हें हाथ में चोट लगी है.
  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई है. 
  • बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, 'आतंकवादी हमले में मारे गए मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी से बात की. स्थानीय प्रशासन उनके पास पहुंच गया है और उनके रहने और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं'.
  • श्रीनगर पहुंचकर अमित शाम हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं. मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों और अन्य महत्वपूर्ण विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
  • महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दहशतगर्दों द्वारा यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था. आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 
  • पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद जम्मू में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
  • समाचार एजेंसी एएनाई से पहलगाम में आतंकी हमला होने से ठीक पहले उस घटनास्थल से निकले महाराष्ट्र के नागपुर के पर्यटक से बातचीत की है. पर्यटक ने एएनाई से बात करते हुए बताया कि वह जब घटनास्थल से निकले ही थे कि आतंकियों की ओर से की गई गोलीबारी की आवाज सुनी. हर कोई उस जगह से भागने की कोशिश कर रहा था. हम भी उस जगह से जल्द से जल्द भागने जाते थे, इसलिए पीछे मुड़कर नहीं देखा.
  • एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से अनुरोध किया है कि असावरी जगदाले, प्रगति जगदाले, संतोष जगदाले (गोली लगने से घायल), कौस्तुभ गणबोटे (गोली लगने से घायल), और संगीता गबोटे को सहायता प्रदान करें. 
  • सूत्रों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 20 से बढ़कर 26 पहुंच गई है.
  • सूत्रों के अनुसार, आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है.
  • आतंकियों की कायराना करतूत के खिलाफ पहलगाम में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला है.
  • अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं. राजभवन में शाह को सुरक्षा अधिकारी घटना को लेकर विवरण देंगे.
  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने श्रीनगर आवास से पहलगाम के लिए रवाना हुए.
  • पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत में इजरायल दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा कि पर्यटकों पर हुए इस बर्बर आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजरायल भारत के साथ एकजुटता के सात खड़ा है.
  • उत्तरी सेना के कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार उदमपुर से श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे हैं. रक्षा मंत्री के सूत्रों के अनुसार, यहां उन्हें स्थानीय फॉर्मेशन कमांडर्स मौजूदा स्थिति को लेकर विवरण देंगे.

     

  • सूत्रों के अनुसार, आतंकी हमले में 20 लोगों की मारे जाने की आशंका है. हालांकि, आधिकारिक आंकड़ा अभी आना बाकी है. आधिकारिक तौर पर अभी एक की मौत की पुष्टि हुई है. 
  • सुरक्षाबलों द्वारा पहलगाम में एंटी टेरर ऑपरेशन शुरू किया गया.
  • अमित शाह रात करीब 8 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे. यहां वह अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे. 
  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शख्स की पहचान कर्नाटक के शिमोगा जिले के मंजूनाथ के तौर पर हुई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ आपात बैठक बुलाई.
  • अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए 24*7 आपातकालीन हेल्प डेस्क की घोषणा की है.
  • पहलगाम आतंकी हमले पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. इस दुःखद घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंक के हर रूप की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हैं.
  • उच्च-स्तरीय बैठक के बाद अमित शाह शाम करीब सात बजे जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले का निंदा की. प्रधानमंत्री ने लिखा, 'जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. इस घिनौने हमले के पीछे जो भी है उसे कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई की प्रतिबद्धता अटूट है और यह और भी मजबूत होगी'.
     

     
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले की निंदा की है. निर्दोष लोगों पर हुए हमले को कायरतापूर्ण बताया.
  • प्रधानमंत्री मोदी से हुई फोन पर बातचीत के बाद अमित शाह शाम को करीब सात बजे दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगे.
  • पहगलाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री ने शाह से उचित कदम उठाने को कहा है. प्रधानमंत्री ने शाह को घटनास्थल का दौरा करने को कहा है.
  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है. बैठक में आईबी के गृह सचिव और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद हैं. जम्मू-कश्मीर के लोग और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस मीटिंग में जुड़ रहे हैं. 
  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर कहा कि वह स्तब्ध हैं. पर्यटकों पर किया गया हमला बेहद घृणित है. इस हमले के अपराधी दरिंदे हैं, अमानवीय हैं और तिरस्कार के पात्र हैं. श्रीनगर से लौट रहा हूं. घायल लोगों की निगरानी करने के लिए मेरे सहयोगी अस्पताल पहुंच चुके हैं.
  • घायलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. घायलों की संख्या अब 12 पहुंच गई है. जिसमें से चार की हालत गंभीर है. एक पर्यटक की मौत हो गई है.
  • बीजेपी नेता रविंदर रैना ने पहलगाम में हुआ आतंकी हमला को कायराना बताया है. रविंदर ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी भारतीय सुरक्षाबलों का सामना नहीं कर सकते, इसलिए निहत्थे और मासूम पर्यटकों को निशाना बनाया.
  • इस आतंकी हमले में एक शख्स की मौत हो गई है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
  • जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की. महबूबा ने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है. 
  • खुफिया सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में TRF के आतंकी तंजीम का हाथ है. दो से तीन हमलावर पुलिस/आर्मी यूनिफॉर्म में थे. 
  • हमले के बाद आई तस्वीर में पर्यटक घबराए हुए दिख रहे हैं. वह अपने होटल की ओर तेजी से भागते नजर आए.
  • पहलगाम से आए ताजा तस्वीर में एक महिला रोते हुए नजर आ रही हैं. महिला रो-रोकर बता रही हैं कि उनके बेटे को गोली लगी है. आसपास खड़े लोग उन्हें दिलासा दे रहे हैं.
  • आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सुरक्षाबलों ने पर्यटकों से नहीं घबराने की अपील की है. वहीं, पहलगाम से आई ताजा तस्वीर में नजर आ रहा है कि कई स्थानीय लोग अपनी दुकान को बंद कर दिया.

J&K के पूर्व DGP एसपी वैद ने हमले को लेकर क्या कहा?

ज्यादातर आतंकी टूरिस्ट पर हमला नहीं करते है. क्योंकि इसे स्थानीय लोगों के व्यापार पर असर पड़ेगा. ये पर्यटक जहां पहुंचे थे वो पहाड़ की ऊंचाई थी, सभी जगह पुलिसवाले नहीं पहुंच सकते. आतंकी को मौका मिला और उन्होंने पर्यटकों को टारगेट किया. 

कश्मीर घाटी और जम्मू के क्षेत्र में 90 फीसदी जो अभी आतंकी मौजूद हैं वह पाकिस्तान से इन्फिलिटरेट होकर अंदर आए हैं. लोकल आतंकी को सेंसिटिविटी रहती है, उनकी संख्या बेहद ही कम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement