scorecardresearch
 

जैकलीन फर्नांडिस और फैशन डिजाइनर लीपाक्षी का आज होगा आमना-सामना! EOW दोनों से करेगी पूछताछ

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा 200 करोड़ की महाठगी का मामला फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के गले की फांस बनता दिखाई दे रहा है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बार फिर जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बार जैकलीन का सामना उनकी ड्रेस डिजाइनर लीपाक्षी से कराया जा सकता है. संभावना है कि EOW दोनों से एक साथ पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस (File Photo)
जैकलीन फर्नांडिस (File Photo)

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की ठगी के मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को सोमवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. EOW ने जैकलीन के साथ उनकी फैशन डिजाइनर लीपाक्षी को भी बुलाया गया है. 

Advertisement

EOW सूत्रों के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने लिपाक्षी को अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस बनाने के लिए पैसे दिए थे. EOW जैकलीन और लीपाक्षी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. ड्रेस डिजाइनर लीपाक्षी मुंबई में रहती हैं.

EOW ने सुकेश पर मकोका के तहत केस दर्ज किया है और उसी मामले की जांच करते हुए EOW की टीम ने जैकलीन से 8 घंटे की पूछताछ की थी. पूछताछ में सामने आया है कि सुकेश ने अपना प्रभाव जमाने के लिए जैकलीन और उसके करीबियों पर बेतहाशा पैसे लुटाए. जैकलीन पूरी तरह महाठग सुकेश के जाल में फंस गई थीं और शादी करने तक का मन तक बना लिया था.

जैकलीन ने अपने कुछ दोस्तों को कहा भी था की मुझे मेरा 'Dream man' मिल गया है और जल्द वो सबके सामने होगा. जांच में सामने आया है कि जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए सुकेश ने जैकलीन की ड्रेस डिजाइनर को मोटी रकम दी थी और कुछ ड्रेस भी भिजवाए थे, ताकि वो जैकलीन को इंप्रेस कर सके.

Advertisement

जैकलीन को पूरी तरह सुकेश इंप्रेस भी कर चुका था और जैकलीन इमोशनल अटैच्ड्ड भी हो गईं थीं, लेकिन एक दिन उनके हेयर ड्रेसर ने जैकलीन को अखबार की एक कटिंग दिखाई, जिसमें सुकेश की पुरानी क्राइम हिस्ट्री लिखी हुई थी. जिसके बाद जैकलीन काफी भड़की थीं.

जैकलीन ने पिंकी ईरानी से इसका जिक्र किया था, लेकिन पिंकी ईरानी ने अपने बच्चों की कसम खाते हुए जैकलीन को कनविंस करने की कोशिश की थी कि सुकेश ऐसा नहीं है. शायद यही वजह है की जब पिंकी और जैकलीन को आमने सामने बैठाकर EOW की टीम ने पूछताछ की तो दोनों आपस में भिड़ गईं थीं और एक दूसरे पर आरोप लगाए थे. जैकलीन ने जांच में पिंकी के सामने कहा था की इसी पिंकी ईरानी ने झूठ बोल-बोल कर मुझे सुकेश से मिलवाया था.

Advertisement
Advertisement