scorecardresearch
 

SC की कमेटी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से की मुलाकात, स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति ने पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. समिति ने किसान नेता से स्वास्थ्य सेवा लेने की अपील की. डल्लेवाल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों के लिए पिछले कुछ महीनों से भूख हड़ताल पर हैं.

Advertisement
X
जगजीत सिंह डल्लेवाल
जगजीत सिंह डल्लेवाल

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से सोमवार को मुलाकात की. इस समिति की अध्यक्षता पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस नवाब सिंह कर रहे हैं. उन्होंने 70 वर्षीय डल्लेवाल से चिकित्सा सहायता लेने की अपील की.

Advertisement

जगजीत सिंह डल्लेवाल, जो संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक हैं, 26 नवंबर 2024 से किसानों की विभिन्न मांगों के लिए भूख हड़ताल पर हैं. उनकी मुख्य मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी शामिल है. सोमवार को पहले से निर्धारित सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल के माध्यम से बैठक की जानकारी सुप्रीम कोर्ट बेंच को दी.

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: डल्लेवाल के अनशन का 42वां दिन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, शंभू बॉर्डर पर जुटान की अपील

सुप्रीम कोर्ट की समिति में ये शख्सियत शामिल

सितंबर 2024 में, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों की शिकायतों को सुलझाने के प्रयास में समिति का गठन किया था. समिति में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी बी एस संधू, कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा, प्रोफेसर रणजीत सिंह घुमन और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अर्थशास्त्री डॉ. सुखपाल सिंह शामिल हैं.

Advertisement

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, जस्टिस (रिटायर्ड) नवाब सिंह ने पत्रकारों को बताया, "हम वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि वे स्वस्थ रहें." उन्होंने यह भी कहा कि समिति डल्लेवाल को अनशन समाप्त करने के लिए नहीं कह रही है, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील कर रही है.

खेती सबसे पहले है, स्वास्थ्य बाद में- डल्लेवाल

डल्लेवाल ने समिति को बताया कि उनके लिए खेती सबसे पहले है, स्वास्थ्य बाद में. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने समिति को कुछ विश्वास के साथ गठित किया था. किसान नेता की तबीयत खराब होती जा रही है, लेकिन उन्होंने अब तक किसी तरह की चिकित्सा सहायता लेने से इंकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें: पंजाब के अधिकारियों के खिलाफ कल SC में अवमानना की सुनवाई, डल्लेवाल के हेल्थ का मामला

समिति ने खनौरी प्रदर्शन स्थल पर शाम 3.30 बजे पहुंच कर डल्लेवाल से मुलाकात की. किसान संगठनों ने 13 फरवरी, 2024 से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन किया था, जब दिल्ली की ओर उनके मार्च को सुरक्षा बलों ने रोक दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement