किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (70 साल) का आमरण अनशन लगातार जारी है. शनिवार को अनशन के 47 दिन हो गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की मांगें मान लेंगे तो मैं अनशन समाप्त कर दूंगा. उन्होंने कहा कि पंजाब बीजेपी ने अकाल तख्त से अनशन समाप्त करवाने की अपील की है, लेकिन अगर वे (BJP) चाहते हैं कि मैं अपनी भूख हड़ताल खत्म करूं तो इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करना चाहिए.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डल्लेवाल ने शुक्रवार को तीन मिनट का वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा, वो अपना अनशन तभी खत्म करेंगे जब केंद्र सरकार किसानों की मांगों को स्वीकार कर लेगा.
बता दें कि डल्लेवाल, 47 दिन से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे हैं और केंद्र सरकार से फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.
'नेताओं को प्रधानमंत्री से मिलना चाहिए'
डल्लेवाल ने वीडियो संदेश में कहा, हमें सूचना मिली है कि बीजेपी की पंजाब इकाई के नेताओं ने आमरण अनशन को खत्म करने के लिए अकाल तख्त से हस्तक्षेप करने की अपील की है. मैं यह कहना चाहता हूं कि पंजाब बीजेपी को प्रधानमंत्री मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री अमित शाह से संपर्क करना चाहिए. लेकिन ये लोग उनसे मिलने के बजाय अकाल तख्त जत्थेदार से संपर्क कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: SC की कमेटी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से की मुलाकात, स्वास्थ्य का ख्याल रखने की अपील की
दरअसल, सुखमिंदर पाल सिंह ग्रेवाल और सरचंद सिंह समेत बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह से किसान नेता के अनिश्चितकालीन उपवास को खत्म करने के लिए दखल देने की अपील की थी.
डल्लेवाल विभिन्न मांगों लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं
गैर-राजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक डल्लेवाल, MSP की कानूनी गारंटी की मांग समेत किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं.