रामनवमी पर देश के तमाम हिस्सों में हिंसा की खबर सामने आई थी. रामनवमी के बाद 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर भी देश के कई हिस्सों से पथराव और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए, तो वहीं, कर्नाटक के हुबली में हनुमान जयंती पर उपद्रव का मामला सामने आया है. यहां करीब एक हजार लोगों ने ओल्ड हुबली पुलिस थाने पर हमला किया. इस हमले में 12 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. उत्तराखंड के कर्नाटक में भी शोभायात्रा पर पथराव की खबर सामने आई है. आईए जानते हैं, हनुमान जयंती पर कहां कहां से इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं.
दिल्ली: जहांगीरपुरी में फैली हिंसा
दिल्ली के जहांगीरपुर में शनिवार की शाम जो तस्वीरे सामने आई उसने हर किसी को सन्न कर दिया है. देश की राजधानी में इस तरह के हालात पैदा होंगे, ये किसी ने नहीं सोचा होगा. हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान आरोप है कि पहले कुछ लोगो की झड़प हुई और फिर पथराव शुरू हो गया. इसके बाद यहां हिंसा फैल गई. हिंसा में 6 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग जख्मी हुए हैं. जहांगीरपुरी दंगों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. पुलिस ने इस मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया गया.
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये सोची समझी साजिश है या अचानक उन्माद का नतीजा है. जांच में ये बात भी सामने आई है कि पूरा मामला 10 से 15 मिनट के भीतर ज्यादा बिगड़ा. महज 10 से 15 मिनट के कम वक्त में ही बेहिसाब भीड़ जुटने के पीछे वजह को भी पुलिस खंगाल रही है. ये जानने की कोशिश की जा रही है कि इलाके में पहले से ही कोई वॉट्सअप ग्रुप तो सक्रिय नहीं था.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बवाल
आंध्र के कुरनूल में शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि जब जुलूस होलागुंडा से निकल रहा था, उस वक्त मस्जिद में इफ्तार चल रही थी. पुलिस के मुताबिक, मस्जिद में इफ्तार में शामिल लोगों ने गानों पर ऐतराज जताया, इसके बाद से विवाद हुआ. दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव में 15 लोगों के घायल होने की खबर है.
कर्नाटक: हुबली में 46 लोग गिरफ्तार
कर्नाटक के हुबली में भी हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. यहां आधी रात को करीब एक हजार लोगों ने ओल्ड हुबली पुलिस थाने पर हमला किया. इस घटना में 12 पुलिस कर्मी घायल हो गए, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हिंसा के इस मामले में पुलिस ने अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. हुबली में हुई घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि ये घटना ऐसी लग रही है जैसे संगठित रूप से हमला किया गया हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये घटना पूर्व नियोजित हो सकती है. दरअसल, कर्नाटक के हुबली में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई थी. बताया जा रहा है कि पोस्ट के साथ छेड़छाड़ की गई. इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए. भीड़ ने थाने पर हमला किया. इसके बाद उग्र भीड़ ने वाहनों में आग लगा दी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस को गोले छोड़े. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया.
उत्तराखंड: हरिद्वार में शोभायात्रा पर हुआ पथराव
हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया. माहौल बिगड़ता देख मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची. बताया जा रहा है कि भगवानपुर के डाडा जलालपुर में लोगों ने शोभायात्रा निकाली. इस दौरान शोभायात्रा पर अज्ञात लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. गनीमत यह रही कि भगवानपुर पुलिस पहले से ही शोभायात्रा के साथ चल रही थी. पुलिस ने तत्काल ही इस पथराव की सूचना आला अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर जिला प्रशासन और भारी पुलिसबल पहुंच गया और हालात पर काबू पाए गए. पूरे गांव में भारी पुलिस बल और दो पीएसी कंपनी भी तैनात की गई है. अभी क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
अलीगढ़ : पथराव की खबर आई सामने
अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के मदारगेट इलाके में देर रात कुछ शरारती लोगों ने पथराव कर दिया. सूचना पर कई थानों के पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है. सीओ द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा प्रशासन सोशल मीडिया पर भी लागतार नजर बनाए हुए है.
रामनवमी पर कहां-कहां हुई थी हिंसा
इससे पहले रामनवमी पर भी देश के कई हिस्सों से टकराव और हिंसा की खबरें सामने आई थीं. इस दौरान मध्यप्रदेश के खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा फैली थी. उधर, गुजरात के आणंद और हिम्मतनगर में भी हिंसा की खबरें सामने आई थीं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रामनवमी के जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. झारखंड में भी हिंसा की खबरें सामने आई थीं. दिल्ली में जेनएयू में रामनवमी की पूजा और नॉनवेज खाने को लेकर मारपीट हुई थी.