अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस बुधवार को आगरा से ताजमहल का दीदार कर लौटने के बाद जयपुर के टोंक रोड स्थित एक मिठाई की दुकान पर पहुंचीं, जहां उन्होंने प्याज की कचौड़ी (कचौरी), दाल की कचौ का स्वाद चखा. साथ ही उन्होंने मावा कचौरी और कई मिठाईयों के बारे में जानकारी भी ली. वह इस दुकान में करीब आधे घंटे तक रुकीं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को आगरा से लौटने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने अपने सिटी पैलेस जाने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया. इसके बाद उनकी पत्नी उषा टोंक रोड स्थित मिठाई की दुकान रावत मिष्ठान भंडार पहुंचीं. जहां उन्होंने मिठाईयों समेत प्याज और दाल की कचौड़ी का स्वाद चखा.
RBM के जनरल मैनेजर GL मीणा ने बताया कि उषा वेंस ने प्याज की कचोरी और दाल की कचौड़ी का स्वाद चखा. इसके अलावा घेवर सहित कई मिठाइयां खरीदीं.
'ताज को निहारते रह गए वेंस'
बुधवार को जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और बच्चों संग आगरा के ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे, जहां वह ताजमहल को देखने के बाद मंत्रमुग्ध हो गए.
जेडी वेंस को ताजमहल का दीदार कराने वाले शख्स ने कहा, 'काफी अच्छा अनुभव रहा, उनकी फैमिली-उनकी पत्नी और बच्चों ने खूब एन्जॉय किया. वेंस की पत्नी उषा इतिहास से ग्रेजुएट हैं और उन्हें इतिहास के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी थी. उन्होंने कई सवाल पूछे जिससे पता चलता है कि उनके मन में ताज महल को लेकर उत्सुकता है.'
गाइड ने बताया कि उषा वेंस ने ताज महल की फाउंडेशन के बारे में सवाल पूछे और उन्होंने मार्बल के बारे में भी सवाल पूछा. गाइड ने ये भी दावा किया कि वेंस और उनके परिवार ने जब पहली बार ताज को देख तो वह काफी देर तक उसे निहारते रह गए.
बता दें कि आगरा से लौटने के बाद उन्होंने अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया. इसके बाद उन्होंने दोपहर को लंच किया गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए.