scorecardresearch
 

राजस्थान: 5 करोड़ की रंगदारी वसूलने गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 शूटर्स मुठभेड़ में गिरफ्तार

यह रंगदारी G Club होटल के मालिक अक्षय गुरनानी से मांगी गई थी. गैंग के गुर्गों ने फायरिंग करने के बाद फेसबुक पोस्ट किया था.जयपुर पुलिस तीनों शूटर्स को अपने साथ लेकर गई है.

Advertisement
X
लॉरेंस बिश्नोई गैंग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग

राजस्थान के जयपुर में पांच करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने के लिए 19 राउंड फायरिंग करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है. यह फायरिंग जयपुर के G Club होटल पर की गई थी. जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर जयप्रकाश, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और ऋषभ को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

यह रंगदारी G Club होटल के मालिक अक्षय गुरनानी से मांगी गई थी. गैंग के गुर्गों ने फायरिंग करने के बाद फेसबुक पोस्ट किया था. जयपुर पुलिस तीनों शूटर्स को अपने साथ लेकर गई है.

एफबी पोस्ट में लिखा - 'सबका नंबर आएगा'

वहीं वारदात के बाद जी क्लब पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली थी. रितिक बॉक्सर ने अपने एफबी पेज पर लिखा था, "राम-राम, जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है. यह मैंने ऋतिक बॉक्स, अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है. याद रहे सबका नंबर आएगा.''

इस पोस्ट के बाद जयपुर पुलिस ने रितिक बॉक्सर को सर्च करना शुरू कर दिया था और उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही थी.

जयपुर पुलिस के इतिहास की सबसे बड़ी फायरिंग

बताया गया है कि एक साथ 19 राउंड फायर करने की यह घटना जयपुर पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी घटना है. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. वहीं, इस घटना के बाद से लोगों में दहशत देखी गई थी.

Advertisement

    Advertisement
    Advertisement