scorecardresearch
 

जी20 की अध्यक्षता इंडोनेशिया को भी मिली थी, इतना ड्रामा क्यों? भड़के जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज

भारत को जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिलने पर बीजेपी सरकार इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है. इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अध्यक्षता मिलना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई देशों को इसकी अध्यक्षता मिल चुकी है. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कस दिया.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जी20 को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जी20 को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा (फाइल फोटो)

भारत ने औपचारिक रूप से एक दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता ग्रहण कर लिया है. वहीं बीजेपी इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए एक प्रमुख उपलब्धि बता रही है. वह इसे राजनीतिक रूप से भुनाने की कोशिश कर रही है. इस बीच कांग्रेस ने अध्यक्षता मिलने को एक सामान्य प्रक्रिया बताया. 

Advertisement

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया- जी20 की अध्यक्षता रोटेशनल है और भारत को इसकी अध्यक्षता मिलना एक सामान्य बात है. यह तो उसे मिलनी ही थी. इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, मैक्सिको, रूस, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की, चीन, जर्मनी, अर्जेंटीना, जापान, सऊदी अरब, इटली और इंडोनेशिया जी20 की अध्यक्षता कर चुके हैं.

उन्होंने आगे लिखा- इनमें से किसी भी देश ने हाई वोल्टेज ड्रामा नहीं किया जितना भारत में एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता मिलने पर किया जा रहा है. मुझे लालकृष्ण आडवाणी की गांधीनगर में 5.4.2014 को कही एक बात याद आ रही है, जिसमें उन्होंने मिस्टर नरेंद्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर कहा था. जी20 को लेकर बस इतना ही है...

इससे पहले 15-16 नवंबर को इंडोनेशिया ने जी20 समिट की अध्यक्षता की थी. बाली में आयोजित शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे.

Advertisement

सितंबर में इंडोनेशिया की अध्यक्षता में हुआ था जी20 शिखर सम्मेलन

एकता को और बढ़ावा देने पर करेंगे काम

पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट की अध्यक्षता मिलने पर कहा कि जी20 अध्यक्षता 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' की थीम से प्रेरित होकर एकता को और बढ़ावा देने के लिए काम करेगी. हम जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और महामारी जैसी जिन सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनका समाधान आपस में लड़कर नहीं, बल्कि मिलकर निकाला जा सकता है.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने लिखा- जी20 की अध्यक्षता एकता की सार्वभौमिक भावना को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा. हमारी G20 प्राथमिकताओं को न केवल G20 भागीदारों बल्कि ग्लोबल साउथ में हमारे साथी यात्रियों के परामर्श से आकार दिया जाएगा. पीएम मोदी की बातें इस बात को रेखांकित करते हैं कि आज की बड़ी चुनौतियों का समाधान आपस में लड़कर नहीं बल्कि मिलकर काम करके किया जा सकता है. भारत का एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक होगा.

नवंबर को पीएम मोदी ने लॉन्च था लोगो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को G-20 का लोगो, थीम और वेबसाइट जारी की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है. जारी किए गए इस लोगो में कमल का फूल भारत की पौराणिक धरोहर, हमारी आस्था, हमारी बौद्धिकता को चित्रित कर रहा है. 

Advertisement

इस लोगो और थीम के जरिए हमने एक संदेश दिया है. युद्ध के लिए बुद्ध के जो संदेश हैं, हिंसा के प्रतिरोध में म​हात्मा गांधी के जो समाधान हैं, G20 के जरिए भारत उनकी वैश्वि​क प्रतिष्ठा को नई ऊर्जा दे रहा है.

उन्होंने कहा कि G-20 का यह Logo केवल एक प्रतीक चिह्न नहीं है. यह एक संदेश है. यह एक भावना है, जो हमारी रगों में है. यह एक संकल्प है, जो हमारी सोच में शामिल रहा है. उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम् के मंत्र के जरिए विश्व बंधुत्व की जिस भावना को हम जीते आए हैं, वह विचार इस लोगो और थीम में झलक रहा है.

85% GDP का प्रतिनिधित्व करते हैं जी-20 के देश

G20 यानी 20 देशों का समूह, यह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. सम्मेलन में आतंकवाद, आर्थिक परेशानी, ग्लोबल वॉर्मिंग, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाती है.

पीएम मोदी ने नवंबर में कहा था कि G-20 ऐसे देशों का समूह है, जिनका आर्थिक सामर्थ्य विश्व की 85% जीडीपी का प्रतिनिधित्व करता है, जो विश्व के 75 फीसदी व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें विश्व की दो तिहाई जनसंख्या समाहित है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement