scorecardresearch
 

'संविधान के दायरे में विरोध करेंगे', वक्फ और मस्जिदों पर जमीयत अध्यक्ष मदनी का बयान

किशनगंज के लहरा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने सरकारों को सांप्रदायिक एजेंडा चलाने से परहेज करने की सख्त चेतावनी दी.

Advertisement
X
जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी
जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी

किशनगंज के लहरा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने सरकारों को सांप्रदायिक एजेंडा चलाने से परहेज करने की सख्त चेतावनी दी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के लिए सड़कें और बुनियादी ढांचे का विकास जरूरी है, लेकिन जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव देश के आदर्शों के साथ विश्वासघात है. मौलाना गयासुद्दीन की अध्यक्षता और मौलाना खालिद अनवर के संचालन में जमीयत उलेमा किशनगंज द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक सभा में जमीयत महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी, बिहार जमीयत के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती जावेद इकबाल और मौलाना मुफ्ती इफ्तिखार कासमी और जिले के सांसद और सभी विधायकों सहित कई व्यक्ति मौजूद थे. 

Advertisement

सभी नेताओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता और अंतरधार्मिक भाईचारे का आह्वान किया. मौलाना मदनी ने देश में मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुसलमानों को सामाजिक रूप से अलग-थलग, आर्थिक रूप से कमजोर और कानूनी रूप से वंचित बनाकर उन्हें हाशिए पर डालने की बात कही और व्यवस्थित प्रयासों पर दुख जताया. 

उन्होंने कहा, 'न्याय और निष्पक्षता किसी भी सभ्य समाज के स्तंभ हैं. इनके बिना, बड़े से बड़े राज्य भी जीवित नहीं रह सकते. संवैधानिक अधिकारों और संविधान के बुनियादी सिद्धांतों की व्याख्या करने में बढ़ता पक्षपात, विशेष रूप से मस्जिदों से जुड़े मामलों में, गंभीर चिंता का विषय है.' 

संविधान के दायरे में विरोध की बात
वक्फ अधिनियम से जुड़े मुद्दों पर बोलते हुए मौलाना मदनी ने कहा, 'वक्फ एक धार्मिक मामला है. मुसलमान अपनी संपत्ति दान के रूप में और अल्लाह की खुशी के लिए समर्पित करते हैं. ये संपत्तियां सरकारी नहीं हैं, ये मुस्लिम समुदाय की हैं. वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन की बार-बार मांग के बावजूद, सरकारों ने इन संपत्तियों की दुर्दशा को नजरअंदाज किया है. वक्फ अधिनियम में हाल ही में प्रस्तावित संशोधन चिंताजनक हैं, क्योंकि उनका उद्देश्य सरकारी नियंत्रण को बढ़ाना और वक्फ के मूल उद्देश्यों को खत्म करना है. हम अपने धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे और संविधान के दायरे में ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेंगे.' 

Advertisement

मौलाना मदनी ने मुसलमानों से चुनौतियों का सामना करने में धैर्य और समझदारी अपनाने और संतुलित और रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से सामाजिक और राष्ट्रीय विकास में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement