scorecardresearch
 

जम्मू एयरबेस अटैक के 48 घंटे बाद भी ड्रोन का कोई सबूत नहीं मिला, NIA को सौंपी गई जांच

जम्मू में शनिवार-रविवार रात की दरम्यान एयरबेस पर हुए ड्रोन अटैक की जांच अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है. इस अटैक में जम्मू एयरबेस को निशाना बनाया गया था.

Advertisement
X
जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन अटैक की जांच करेगी NIA (File Pic)
जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन अटैक की जांच करेगी NIA (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन अटैक की जांच का मामला
  • एनआईए को सौंपी गई है इस मामले की जांच

जम्मू में शनिवार-रविवार रात की दरम्यान एयरबेस पर हुए ड्रोन अटैक की जांच अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है. इस अटैक में जम्मू एयरबेस को निशाना बनाया गया था, ड्रोन के जरिए दो विस्फोटक अंदर भेजे गए थे, जिसकी वजह से दो छोटे धमाके हुए थे.

सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच आतंकी एंगल से भी कर रही थीं, लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी ड्रोन्स को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी. ऐसे में अब इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. 

Advertisement

एनआईए जल्द ही इस मामले में केस दर्ज कर सकती है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी जाएगी. ऐसा शक है कि इस ड्रोन अटैक के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन हो सकते हैं, ऐसे में हर एंगल से इसको परखा जाएगा.

ड्रोन से हुए ब्लास्ट मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल की एक टीम जम्मू रवाना हुई है. राजधानी दिल्ली में हमेशा इस तरह के हमले को लेकर खतरा बना रहता है, ऐसे में दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों ने टीम को भेजा है. ताकि इस मामले को समझा जा सके.

ड्रोन्स आए, विस्फोट करके चले गए...
इस अटैक को लेकर जांच में जो बात अभी तक सामने आई है, उसके मुताबिक हमला करने वाले दो ड्रोन थे, जो आए और विस्फोट करके चले गए. इनमें एक विस्फोट एयरबेस में एक छत पर हुआ जबकि दूसरा खुले में हुए. हमले में दो जवानों को कुछ चोट भी पहुंची थी, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था.

एजेंसियों को शक है कि इन ड्रोन्स को कहीं पास से ही मैनेज किया जा रहा था, इसी कारण आसानी से ये सबकुछ हो पाया था. क्योंकि ड्रोन काफी छोटे रहे, इसलिए कोई निशानी भी नहीं मिल पाई. 

Advertisement

क्लिक करें: टला नहीं खतरा? जम्मू में मिलिट्री स्टेशन के पास देखा गया एक और ड्रोन

सोमवार रात को भी देखा गया ड्रोन
अभी सुरक्षा एजेंसियां एयरबेस पर हुए ड्रोन अटैक की जांच में जुटी थीं कि सोमवार रात को एक और ड्रोन देखा गया है. जम्मू में सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास ये ड्रोन देखा गया था, एजेंसियां अभी ये भी जांच कर रही हैं कि ये ड्रोन एक ही है या फिर तीन ड्रोन थे. ये ड्रोन तीन अलग-अलग इलाकों में देखे गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement