scorecardresearch
 

PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ... J-K का CM बनने के बाद उमर अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में की मुलाकातें, मांगा राज्य का दर्जा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उल्लेखनीय जीत के बाद हुई है. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.

Advertisement
X
पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए उमर अब्दुल्ला
पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. पिछले सप्ताह पदभार संभालने के बाद उमर अब्दुल्ला का यह पहला दिल्ली दौरा है. पीएम मोदी से पहले उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की.

Advertisement

समझा जाता है कि उमर ने केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के सुचारू संचालन में केंद्र से सहयोग मांगा और पीएम मोदी को नवनिर्वाचित विधानसभा द्वारा जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव पारित करने के बारे में जानकारी दी.

पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग

अधिकारियों के अनुसार, उमर ने पिछले सप्ताह अपने मंत्रिमंडल द्वारा पारित प्रस्ताव भी सौंपा, जिसमें केंद्र से जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को "उसके मूल स्वरूप में" बहाल करने का आग्रह किया गया है. 

यह भी पढ़ें: J-K: उमर अब्दुल्ला सरकार चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों के लिए खरीदेगी 90 स्कॉर्पियो

केंद्र शासित प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 विधानसभा सीट में से 42 सीट प्राप्त कर अपनी सरकार बनाई है. चुनाव में पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन था.

Advertisement

कैबिनेट में पारित किया था प्रस्ताव

नयी सरकार ने अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया. बाद में, इस प्रस्ताव को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंजूरी दे दी थी. मंत्रिमंडल के अनुमोदन के बाद मुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की पैरवी करने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने का अधिकार दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement