scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में 1 मई से नहीं शुरू होगा टीकाकरण का तीसरा चरण, इन राज्यों ने भी खड़े किये हाथ

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि पात्र लोगों के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत तो कर दी गयी है, लेकिन यह टीकाकरण एक मई से शुरू नहीं हो सकेगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू-कश्मीर में एक मई से नहीं शुरू हो सकेगा टीकाकरण
  • कई राज्यों ने टीकाकरण को लेकर हाथ खड़े किये

देश भर में एक मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू हो रहा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर ने इस चरण को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को साफ किया कि 18 से 45 साल के लोगों के लिए शुरू होने वाले इस टीकाकरण को प्रदेश में शुरू नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यहां पहले ही टीकों की कमी है और जो नए टीकों के लिए ऑर्डर दिया गया है उन्हें अभी पहुंचने में समय लगेगा. 

Advertisement

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि पात्र लोगों के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत तो कर दी गयी है, लेकिन यह टीकाकरण एक मई से शुरू नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि टीकों की आपूर्ति होने पर चरण की शुरुआत की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.  

सरकार ने यह भी कहा है कि टीकाकरण वॉक-इन प्रक्रिया के तहत नहीं होगी, बल्कि इसके लिए पूर्व पंजीकरण ही अनिवार्य होगा. प्रशासन ने कहा कि 18-45 आयु वर्ग में पूरी आबादी को कवर करने के लिए, केंद्र शासित प्रदेश ने देश में सबसे अधिक COVID-19 वैक्सीन की 1.24 करोड़ खुराक का आदेश दिया है. टीकों के वितरण का अनुमानित समय 20 मई के आसपास है. ऐसे में तब ही तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की जा सकेगी. 

इन राज्यों ने भी खड़े किए हाथ

Advertisement

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन के लिए कंपनियों को ऑर्डर दिए थे, लेकिन उनसे संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि 1 मई तक वैक्सीन डोज़ उपलब्ध नहीं हो पाएंगी. उन्होंने कहा कि जैसे ही टीका उपलब्ध होगा वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू कर दिया जाएगा.

गुजरात: गुजरात में भी हाल कुछ ऐसा ही है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि 1 मई से वैक्सीन शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक वैक्सीन का पूरा स्टॉक नहीं आया है. वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद 15 मई तक पूरी तरह से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.

बिहार: बिहार में भी एक मई से 18 से 45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन की डो़ज मिलने के आसार नहीं हैं. इसमें देरी हो सकती है. बिहार में एक मई को वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू नहीं होगा. वैक्सीन की किल्लत के बीच यह फैसला लिया गया है. 5.46 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. हालांकि इस बीच वैक्सीन लगवाने को लेकर रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे. एक मई से 18 से 45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी थी.

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement