जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर गांदरबल जिले के हरि गनीवान इलाके के पास एक टेंपो सड़क पर फिसल गया. इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं.
उन्होंने कहा कि सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में मारे गए 2 लोगों में एक महिला है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. कंगन पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं.