scorecardresearch
 

कश्मीर में दो पर्यटकों की मौत, श्रीनगर-लेह हाईवे पर सड़क हादसे में कई जख्मी

श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर गांदरबल जिले के हरि गनीवान इलाके के पास एक टेंपो सड़क पर फिसल गया. इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. 

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हादसे में मारे गए लोगों में 1 महिला भी शामिल
  • सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर गांदरबल जिले के हरि गनीवान इलाके के पास एक टेंपो सड़क पर फिसल गया. इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में मारे गए 2 लोगों में एक महिला है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. कंगन पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement