scorecardresearch
 

पहाड़ों पर ड्रोन, पैरा कमांडो की निगरानी, अनंतनाग में घिरे आतंकी... DGP बोले- दहशतगर्दों का करेंगे खात्मा

देश के जवानों पर धोखे से वार करने वाले आतंकी घिर चुके हैं. अनंतनाग के पहाड़ पर छिपे आतंकियों पर भारतीय सुरक्षा बलों की पैनी नजर है. अब आतंकियों को घेर लिया गया है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि जल्द आतंकियों का खात्मा कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन तेज
अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन तेज

अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और DSP हुमायूं भट्ट की मौत पर सारे देश में गुस्सा है. पाकिस्तान से बदला लेने की बात हो रही है. इतने तनाव भरे माहौल में सुरक्षा बल अनंतनाग में एक खास ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. जिसमें हेरोन ड्रोन से लेकर पैरा कमांडो तक शामिल हैं. पहाड़ में छिपकर आतंकियों को मारने के लिए सुरक्षा बल अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं इस सबकी कोशिश यही है कि ये आतंकी बचने न पाएं.

Advertisement

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और ADGP कश्मीर विजय कुमार का भी इसपर बयान आया है. उनका दावा है कि आतंकियों को घेर लिया गया है और शुक्रवार तक उनका खात्मा कर दिया जाएगा.

आजतक से बातचीत में डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'मैं हमारे अफसरों की बहादुरी को सलाम करता हूं. आज भी दोनों तरफ से कुछ गोलीबारी हुई है. हमारे जवानों ने अपनी पोजिशन ली हुई है और फायरिंग भी हो रही है.'

डीजीपी ने आगे कहा, 'जिस इलाके में आतंकी छिपे हैं वह दुर्गम है. हालांकि, वहां सुरक्षा बल की 10 टुकड़ियों ने उनको घेर लिया है, इसलिए आतंकी भाग नहीं पाए और वहीं फंस गए.'

'जवानों ने बहादुरी दिखाई, हमें उनपर गर्व'

सैन्य मामलों के कुछ एक्सपर्ट इसे सामरिक त्रुटि भी बता रहे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा, 'टीम के पास विकल्प होता है, वह रिस्क ले या फिर वापस आ जाए. टीम ने यहां रिस्क लिया और बहादुरी दिखाई. हमें अपने अफसरों पर गर्व है.'

Advertisement

डीजीपी ने बताया कि हमने आतंकियों को घेर लिया है. हम कोशिश करेंगे कि कल तक इस ऑपरेशन को खत्म कर लें.

वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) कश्मीर विजय कुमार ने कहा साल 2019 से अब तक 628 आतंकी मारे गए हैं. इस साल 48 आतंकी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकतर पाकिस्तान के थे. इससे साफ है कि पाकिस्तान पोषित आतंकवाद, घुसपैठ फिर से बढ़ रही है.

विजय कुमार बोले कि आतंकी पहाड़ों पर ऊपर की तरफ जा रहे हैं. हमने इलाके को खाली कराया है. ताजा फायरिंग के बाद आतंकियों की पोजिशन का भी पता लगा लिया गया है. कल (शुक्रवार) तक उनको खत्म कर दिया जाएगा.

यही वो पहाड़ है जिसपर आपंकी छिपे हैं

आतंकियों की कब्र खोदने को तैयार ड्रोन और पैरा कमांडो

आतंक के खिलाफ इस ऑपरेशन में भारतीय सेना अपना वो हर हथियार इस्तेमाल कर रही है, जिसकी कल्पना आतंकवादियों ने कभी नहीं की होगी.

जैसे, सेना के जवानों को धोखे से मारने वाले आतंकियों की कब्र खोदने के लिए हेरोन ड्रोन तैनात कर दिया गया है. लंबी दूरी की मिसाइलों और हथियारों से लैस हेरोन मार्क टू ड्रोन लगातार 36 घंटे तक आसमान में चीन और पाकिस्तान की एक साथ निगरानी रख सकता है.

अब दुनिया के इस खतरनाक ड्रोन को इस पहाड़ी की निगरानी के लिए तैनात किया गया है, जहां पर शहीदों के हत्यारे छिपे हैं. अब ये ड्रोन कर्नल मनप्रीत को धोखे से मारने वाले कायर आतंकवादियों को ढूंढ रहा है.

Advertisement

इतना ही नहीं मेजर आशीष पर छिप कर वार करने वालों का दम निकालने के लिए पैरा कमांडो को भी टास्क दे दिया गया है. बता दें कि पैरा कमांडो को स्पेशल और खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जाना जाता है.

भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की इस स्पेशल यूनिट को इस पहाड़ में छिपे आतंकवादियों को ढेर करने का लक्ष्य दे दिया गया है.

आतंक का फन कुचलने में क्या चुनौतियां?

दरअसल, दक्षिणी अनंतनाग का ये इलाका पहाड़ों से घिरा है. चारों तरफ पेड़ और घना जंगल है. जो आतंकवादियों की शरणस्थली बन चुके हैं. जहां पर उन्हें पकड़ना थोड़ा मुश्किल है और सुरक्षाबलों पर घात लगातार हमला करना आसान है. इसी का शिकार हमारे तीन जवान हुए.

सेना को उजैर अहमद खान की तलाश

बताया जा रहा है कि, अप्रैल में जिस आतंकी मॉड्यूल ने सेना के 5 जवानों पर पुंछ में हमला किया था, उसी माड्यूल ने अनंतनाग हमले को अंजाम दिया है.

द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम का संगठन इस हमले की जिम्मेदारी ले रहा है, लेकिन हमले के पीछे असल में लश्कर ही है. लश्कर और जैश के आतंकियों को मिलाकर बना ये नया आतंकी माड्यूल 6 महीने से घाटी में सक्रिय है.

आतंकी गुट का दावा है कि, पीओके में मारे गए लश्कर कमांडर की मौत का बदला उन्होंने अनंतनाग में लिया है. सुरक्षाबलों को जिन आतंकियों की तलाश है, उनमें सबसे खूंखार है उजैर अहमद खान डो 26 जुलाई 2022 से फरार है.

Live TV

Advertisement
Advertisement